UP News: पान मसाला बनाने वाली दो कंपनियों पर सीजीएसटी का छापा, एक करोड़ से ज्यादा की कर गड़बड़ी का मामला
नादरगंज स्थित पान मसाला बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में सीजीएसटी की टीम ने कर चोरी के मामले की पड़ताल को लेकर छापेमारी की है। इस संदर्भ में सीजीएसटी की लखनऊ व कानपुर की टीमों ने शाम करीब पांच बजे फैक्ट्री में छापेमारी कर कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नादरगंज स्थित पान मसाला बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में सीजीएसटी की टीम ने कर चोरी के मामले की पड़ताल को लेकर छापेमारी की है। इस संदर्भ में सीजीएसटी की लखनऊ व कानपुर की टीमों ने शाम करीब पांच बजे फैक्ट्री में छापेमारी कर कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए है।
सूत्रों के अनुसार, एक करोड़ रुपये से ज्यादा के कर भरने में की गई गड़बड़ी को लेकर यह कार्रवाई की गई है। फैक्ट्री में तैयार होने वाले पान मसाला की आपूर्ति लखनऊ व दिल्ली सहित अन्य कई राज्यों में की जाती है। टीम पान मसाला की ब्रिकी व उसकी आपूर्ति से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।