Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी दर में चौंकाने वाले बदलाव, योगी सरकार में कितना बदला आंकड़ा- यहां देखें

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 04:31 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी दर घटकर 2.6 प्रतिशत पर आ गई है जबकि 2017-18 में यह 6.4 प्रतिशत पर थी। हाल में राष्ट्रीय स्तर पर जारी आवधिक श्रमबल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) रिपोर्ट में बेरोजगारी दर कम करने के मामले में उत्तर प्रदेश के प्रदर्शन को बेहतर आंका गया है। पीएलएफएस की रिपोर्ट के अनुसार 2017-18 में बेरोजगारी दर 6.1 प्रतिशत थी जो 2022-23 में घटकर 3.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

    Hero Image
    UP News: उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी दर में चौंकाने वाले बदलाव, योगी सरकार में कितना बदला आंकड़ा- यहां देखें

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी दर घटकर 2.6 प्रतिशत पर आ गई है जबकि वर्ष 2017-18 में यह 6.4 प्रतिशत पर थी। हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर जारी आवधिक श्रमबल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) रिपोर्ट में बेरोजगारी दर कम करने के मामले में उत्तर प्रदेश के प्रदर्शन को बेहतर आंका गया है। पीएलएफएस की रिपोर्ट के अनुसार 2017-18 में राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर 6.1 प्रतिशत थी, जो 2022-23 में घटकर 3.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि योगी सरकार के मिशन रोजगार से ही बेरोजगारी दर में कमी आई है। मिशन के तहत साढ़े छह वर्ष में योगी सरकार ने छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ा है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर हुए निवेश से भी रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। यही कारण है कि 2017-18 के सापेक्ष 2022-23 में बेरोजगारी दर में 3.8 फीसदी की कमी हुई है। 

    पुलिस विभाग में डेढ़ लाख से अधिक नौकरियां

    गौरतलब है कि पुलिस विभाग में डेढ़ लाख से अधिक नौकरियां दी गईं। जुलाई-अगस्त में 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। अक्टूबर में ही 394 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट व उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित 219 प्रधानाचार्य को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र दिया। नौ जून को 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों, 10 जून को एसजीपीजीआई में नवचयनित 1442 स्टाफ नर्सों, 17 जून को 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र व 232 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया। 

    गत छह जुलाई को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 1148 पदों पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। आठ जुलाई को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 227 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। 13 जुलाई को 199 समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (सचिवालय प्रशासन विभाग), 183 कनिष्ठ सहायक (परिवहन विभाग) एवं 128 कनिष्ठ सहायक (निर्वाचन विभाग) समेत कुल 510 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। 

    15 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 400 नवचयनित, 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवचयनित 1573 एएनएम को नियुक्ति पत्र व 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 700 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

    यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh : यूपी के सरकारी स्कूलों-कॉलेजों में रिटायर्ड शिक्षकों से ली जाएगी सेवाएं, सीएम योगी ने दिए निर्देश

    यह भी पढ़ें: UP : यूपी के इन आठ जिलों में होगी शिक्षकों की भरपूर तैनाती, सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा को दिए आदेश