Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Scholarship: इस तारीख को बच्चों के खाते में आ जाएंगे पैसे, यूपी स्कॉलरशिप को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:59 AM (IST)

    गांधी जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए समय सारिणी में बदलाव किया है। पहले चरण में 7 सितंबर तक के आवेदनों को शामिल किया जाएगा जिनका सत्यापन 14 सितंबर तक होगा। डेटा लॉक होने के बाद 2 अक्टूबर को भुगतान किया जाएगा जबकि शेष छात्रों को 31 दिसंबर तक छात्रवृत्ति मिलेगी। सरकार ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    ब्यूरो: सात सितंबर तक आए आवेदनों पर मिलेगी दो अक्टूबर को छात्रवृत्ति

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति देने के लिए समय सारिणी को संशोधित कर दिया गया है। पूर्व में वितरण के पहले चरण के लिए 31 अगस्त तक आवेदित और विद्यालय से अग्रसारित विद्यार्थियों को लाभांवित किया जाना था, अब सात सितंबर तक के आवेदनों को शामिल किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संशोधित समय सारिणी के अनुसार के चालू सत्र में छात्रवृत्ति योजना में पूर्वदशम (कक्षा नौ-10) और दशमोत्तर (कक्षा 11-12) के लिए प्रथम चरण में सात सिंतबर तक आए आवेदनों पर संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 14 सितंबर तक वास्तविक छात्रों का सत्यापन किया जाएगा, इसी अवधि में एनआइसी द्वारा स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

    जनपदीय समिति द्वारा 15 से 20 सितंबर तक शुद्ध डाटा लाक किया जा सकेगा। डाटा लाक होने के बाद संबंधित छात्र-छात्राओं को दो अक्टूबर को भुगतान किया जाएगा। वहीं द्वितीय चरण में 31 दिसंबर तक शेष विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की धनराशि का भुगतान किया जाएगा। प्रथम चरण के छूटे हुए छात्रों को भी द्वितीय चरण मेें शामिल किया जाएगा। शासन ने संबंधित विभागों को प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।