यूपी के सरकारी स्कूलों में Half Yealy Exams की तारीखों में बदलाव, ये रही नई डेटशीट
उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथि बदल दी गई है। अब परीक्षाएं 10 से 15 दिसंबर 2025 तक होंगी। यह बदलाव शिक्षकों के निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में लगे होने के कारण किया गया है। शिक्षा विभाग ने नई समय-सारणी जारी कर दी है, जिसके अनुसार परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय और मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथि बदल दी गई हैं। यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि इन दिनों निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का महत्वपूर्ण काम चल रहा है और कई शिक्षक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के रूप में ड्यूटी निभा रहे हैं। ऐसे में चुनाव संबंधी काम समय पर पूरा हो सके, इसलिए शिक्षा विभाग ने पुराना परीक्षा कार्यक्रम स्थगित कर नई तारीखें तय की हैं।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी जिलों के बीएसए को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पहले परीक्षाएं 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक कराई जानी थीं, लेकिन अब ये 10 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक आयोजित होंगी। शिक्षा विभाग को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश से पत्र मिला था, जिसमें बताया गया था कि कई शिक्षक बीएलओ जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।
इस वजह से परीक्षा तिथियां आगे बढ़ाई गई हैं। नई समय-सारणी के अनुसार परीक्षाएं दो पालियों में होंगी पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक। परीक्षाओं से जुड़े बाकी सभी निर्देश पहले जैसे ही रहेंगे।
तय परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 10 दिसंबर को सभी विषयों की मौखिक परीक्षा, खेल, बेसिक क्राफ्ट, शारीरिक शिक्षा, स्काउटिंग आदि की परीक्षा होगी। 11 दिसंबर को गणित, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत /उर्दू, 12 दिसंबर को हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विषय, संस्कृत /उर्दू, 13 दिसंबर को गणित, हिंदी, सामाजिक विषय, विज्ञान, कला, संगीत और 15 दिसंबर को विज्ञान, हिंदी, कार्यानुभव, नैतिक शिक्षा व पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।