Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP STF के हाथ बड़ी लगी सफलता, हत्थे चढ़ा 10 साल से फरार चल रहा हत्या का आरोपी; साथियों को मिल चुकी है उम्रकैद

    Updated: Thu, 16 May 2024 07:34 PM (IST)

    रंजिश के चलते उसने गोंडा जनपद की देहात कोतवाली क्षेत्र के रामनगर तरहर में अमित शुक्ला की हत्या की थी। उसके बाद से फरार चल रहा था जबकि उसके चार साथियों को इस मामले में उम्र कैद की सजा हो चुकी है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक कप्तान मिश्रा भी रामनगर तरहर गांव का रहने वाला है।

    Hero Image
    10 साल से फरार हत्यारोपित लखनऊ से गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। दस साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी हत्यारोपित कप्तान मिश्रा को एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को जानकीपुरम से गिरफ्तार कर लिया।

    रंजिश के चलते उसने गोंडा जनपद की देहात कोतवाली क्षेत्र के रामनगर तरहर में अमित शुक्ला की हत्या की थी। उसके बाद से फरार चल रहा था, जबकि उसके चार साथियों को इस मामले में उम्र कैद की सजा हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक कप्तान मिश्रा भी रामनगर तरहर गांव का रहने वाला है। आरोपित के पास से दो एटीएम, एक महिंद्रा थार कार, एक हजार रुपये और एक घड़ी बरामद हुई है। उसके खिलाफ गोंडा की देहात कोतवाली में हत्या, साजिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। जगह बदल-बदल कर रह रहा था। कई सालों से हरि प्लाजा नहर रोड जानकारीपुरम तिवारीपुर में रह रहा था।

    कप्तान के खिलाफ हत्या, सेवन क्रिमिनल एक्ट, जानलेवा हमले, गुंडा एक्ट समेत करीब 10 मुकदमे गोंडा में दर्ज हैं। वर्ष 2014 में गांव में आपसी रंजिश के चलते कप्तान ने अमित शुक्ला को बहाने से बात करने के लिए बुलाया था।

    कार में बैठाकर अपने साथी सोनू, सुरेंद्र, सर्वेश और सुनील के साथ मिलकर गला दबाकर कप्तान की हत्या कर दी। शव बाराबंकी के रामनगर के जंगल में फेंककर फरार हो गया था। सोनू, सुरेंद्र, सर्वेश और सुनील को इस मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है।