Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPTET Result 2021: यूपी टीईटी का परिणाम अब जल्द, यहां देखें रिजल्ट की डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2022 09:47 PM (IST)

    UPTET Result 2021 उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद है। कार्यक्रम जारी किए जाते समय 23 जनवरी को परीक ...और पढ़ें

    Hero Image
    जल्द जारी होने वाला हैं यूपीटेट परीक्षा के परिणाम

    लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के रिजल्‍ट और फाइनल आंसर की का इंतजार अभी भी जारी है। परीक्षा संस्था ने अभी तक परीक्षा के परिणाम की तारीख की कोई जानकारी नहीं दी है। यूपीटीईटी का परिणाम प्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण तय तारीख से एक माह लटक गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन की अनुमति न मिलने के कारण यूपीटीईटी का परिणाम घोषित नहीं किया जा सका। अब सरकार गठित हो जाने के बाद 21,65,179 परीक्षार्थियों का ध्यान शासन की ओर है। परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

    यूपीटीईटी परीक्षा कार्यक्रम जारी किए जाते समय 23 जनवरी को परीक्षा कराने और 25 फरवरी को परिणाम घोषित करने की तारीख निर्धारित की गई थी। जब परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया, तब विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई थी। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी। आचार संहिता लागू हो जाने के बावजूद तय तिथि 23 जनवरी को परीक्षा कराई गई।

    ऐसे में उम्मीद की जा रही थी पात्रता परीक्षा होने के कारण परिणाम जारी किए जाने में अड़चन नहीं आएगी। मूल्यांकन कार्य कराए जाने के साथ उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव ने शासन को प्रस्ताव भेजकर परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 25 फरवरी को परिणाम जारी करने की अनुमति मांगी।

    इस पर शासन ने विशेषज्ञ समिति से परामर्श लेने के बाद परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी। अब प्रदेश में नई सरकार गठित हो गई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शपथ ले चुके मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होने के बाद परिणाम जारी किया जा सकेगा।

    पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परिणाम घोषित करने के संबंध में अभी शासन से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। शासन से अनुमति मिलते ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

    ऐसे कर डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

    • स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा।
    • स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे लागिन बटन पर क्लिक करें।
    • स्‍टेप 3: अब रिजल्‍ट पेज पर अपने रोल नंबर के साथ लॉगिन करें।
    • स्‍टेप 4: मार्कशीट स्‍क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड कर लें।
    • स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास जरूर सेव कर लें।