Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancel: यूपी से जम्मू जाने वाली 5 ट्रेनें कैंसिल, भारी बारिश व बाढ़ के कारण पड़ा प्रभाव

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:26 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। अर्चना जम्मूतवी और हिमगिरि एक्सप्रेस जैसी पांच ट्रेनें शनिवार को भी निरस्त र ...और पढ़ें

    Hero Image
    जम्मू जाने वाली अर्चना, हिमगिरि सहित पांच ट्रेनें आज भी निरस्त

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। जम्मू कश्मीर में भारी बारिश व बाढ़ के भयावह हालात को देखते हुए ट्रेनों के निरस्त होने का सिलसिला जारी है। अर्चना, जम्मूतवी, हिमगिरि सहित पांच ट्रेनें शनिवार को भी निरस्त रहेंगी, जबकि वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन 30 अगस्त को अंबाला कैंट से आवागमन करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ पर भारी बारिश के कारण ट्रेन सेवाओं में बड़ा व्यवधान आया है, जम्मू क्षेत्र में सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। रेल प्रशासन जम्मू, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, पठानकोट कैंट, पठानकोट सिटी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था करा रहा।

    उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया, ट्रेन संख्या 12355 पटना जंक्शन से जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता टर्मिनल जम्मूतवी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12331 हावड़ा जंक्शन से जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13152 जम्मू से गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 30 अगस्त को निरस्त रहेंगी। ट्रेन संख्या 12237 वाराणसी से जम्मूतवी ट्रेन 30 अगस्त को अंबाला कैंट जंक्शन पर जाएगी और वहीं से वापस लौटेगी।

    तीसरी लाइन व दोहरीकरण से 78 ट्रेनें प्रभावित

    पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन की कमीशनिंग व गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण की कमीशनिंग के लिए 22 सितंबर को प्री-इंटरलाक व 23 से 26 सितंबर तक नान इंटरलाक कार्य के लिए ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन व रि-शिड्यूलिंग किया जा रहा है।

    इससे दशहरा, दीपावली व छठ पूजा के पूर्व इस कार्य के पूरा होने से त्योहारों पर अधिक विशेष गाड़ियों का संचालन हो सकेगा। इस दौरान 51 ट्रेनों को शार्ट ओरिजिनेट किया गया है, जबकि 24 ट्रेनों का पुनर्निर्धारण और तीन ट्रेनों को 30 मिनट से एक घंटे के विलंब पर संचालित किया जाएगा।