Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Zila Panchayat Election: एक-एक वोट की खातिर चरण वंदना, चंदौली में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव को क्रॉस वोटिंग का डर

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jul 2021 12:14 PM (IST)

    Ex MP Fell on Foot of Zila Panchayat Members for Vote समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर लेटते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का एक वीडियो वायरल

    लखनऊ, जेएनएन। जिलों की सरकार की मुखिया चुनने के लिए राजनीतिक दलों के नेता सदस्यों को अपने पक्ष मे करने के लिए सिर्फ दबंगई ही नहीं कर रहे हैं। वह तो जिला पंचायत सदस्यों के चरणों में ही लोट जा रहे हैं। चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद रहे रामकिशुन यादव का कुछ ऐसा हर करते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर लेटते नजर आ रहे हैं। चंदौली जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में खड़े रामकिशुन यादव को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है। इसी कारण वह एक-एक सदस्य के पैरों को पकड़कर वोट मांगते नजर आ रहे हैं। यहां से उनके भतीजे तेज नारायण यादव मैदान में हैं। वोट का आंकड़ा भी तेज नारायण के पक्ष में है, लेकिन रामकिशुन यादव को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है।

    आज के दौर में कोई भी चुनाव जीतने के लिए सिर्फ दबंगई काम नहीं आ रही है। अब तो नेता को वोट की खातिर किसी के भी चरणों में लोट जाना पड़ रहा है। चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद रहे रामकिशुन यादव जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में एक-एक वोट के लिए जिला पंचायत सदस्यों के पैरों में गिर पड़ रहे हैं।

    चंदौली में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के ठीक पहले शुक्रवार की रात से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चंदौली से समाजवादी पार्टी के के सांसद रहे रामकिशुन यादव अपनी ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के आगे पैर पर गिरते दिख रहे है, जबकि अध्यक्ष पद के लिए जीत का जादुई आंकड़ा सपा के ही पास है। उनके इस पूरे कृत्य को क्रॉस वोटिंग की आशंका से जोड़कर देखा जा रहा है।

    चंदौली जिले में मुगलसराय के समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन पार्टी जिला पंचायत सदस्यों के पैर पर गिरकर मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान से चंद घंटे पहले शुक्रवार की रात सपा कार्यालय में जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरकर पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं। वायरल वीडियो में वह यह कहते सुने जा रहे हैं कि वह पार्टी के सिपाही हैं और पार्टी की जीत के लिए कुछ भी करेंगे।

    समाजवादी पार्टी ने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते जिला पंचायत सदस्य पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के भतीजे तेज नारायण यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। जिला पंचायत चुनाव में यहां पर समाजवादी पार्टी के 14 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद पर जीत के लिए 18 का आकंड़ा चाहिए। समाजवादी पार्टी के पास जीत का आकंड़ा है। इसके बाद भी पूर्व सांसद का अपने ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरकर वोट की गुहार लगाने कई सवाल खड़े कर रहा। वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले में जब पूर्व सांसद से पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी बात करने से इनकार किया।