UPPCL: बिजली विभाग की टीम के पहुंचते ही घरों में ताले बंद करके भाग निकले लोग, जांच में गड़बड़ी मिलने पर हुई कार्रवाई
लखनऊ में बिजली विभाग की चेकिंग के दौरान पुराने लखनऊ और अन्य क्षेत्रों में कई उपभोक्ता अपने घरों में ताला लगाकर भाग गए। जांच में मीटरों को बाहर लगाने और आर्मर्ड केबल लगाने जैसे कार्य किए गए। कई घरों में लोड वृद्धि पाई गई और बिजली चोरी के मामले भी सामने आए जिसके चलते एफआईआर दर्ज कराई गई।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। पुराने लखनऊ में बिजली चेकिंग के दौरान 15 उपभोक्ता घरों में ताले बंद करके भाग गए। चौक के अधिशासी अभियंता रमन वासुमित्र अपनी टीम के साथ मोहिनीपुरवा में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। करीब 65 घरों की जांच की गई। जांच के दौरान मीटर उपभोक्ताओं के बाहर लगाने के साथ ही आर्मर्ड केबल लगाए गए। दस उपभोक्ताओं के मीटर जांचने पर लोड अधिक पाया गया। करीब 25 किलोवाट की लोड वृद्धि की गई।
हुसैनगंज के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार भारती ने बताया कि मछली मोहाल में चेकिंग अभियान चलाया गया। 1139 बिजली कनेक्शन जांचे गए। 35 उपभोक्ताओं के परिसरों में आर्मड केबल लगाया गया। 28 उपभोक्ताओं के परिसर में लोड वृद्धि की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।