UPPSC ने विभागीय पदोन्नति परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई, अब पांच अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
UPPSC Departmental Promotion Exam कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रित होने पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभागीय पदोन्नति परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। आवेदन की तारीख बढ़ाकर नए लोगों को भी परीक्षा में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। UPPSC Departmental Promotion Exam: उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आवेदन करने का अतिरिक्त मौका दिया है। अब अभ्यर्थी 15 सितंबर से पांच अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। जिन्होंने पहले आवेदन किया है, उन्हें दोबारा नहीं करना होगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रतिवर्ष प्रदेश सरकार के अधीन 12 विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए परीक्षाएं कराता है। इसके मद्देनजर 'उत्तर प्रदेश शासन के अधीन कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की विभागीय परीक्षाएं 2019' का कार्यक्रम 20 सितंबर, 2019 को जारी किया गया था। आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2019 तय थी, परंतु कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा नहीं हो सकी।
इधर, कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रित होने पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभागीय पदोन्नति परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। आवेदन की तारीख बढ़ाकर नए लोगों को भी परीक्षा में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। उक्त परीक्षा के संयोजक व यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि बढ़ी तारीख में उन्हीं को आवेदन करना है जिन्होंने पहले नहीं किया था। आयोग की वेबसाइट पर आवेदन पत्र अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी उसे डाउनलोड करके भरकर स्पीड पोस्ट अथवा आयोग में व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।