UPSRTC: प्रदेश में शीघ्र शुरू होगी ग्रामीण जनता बस सेवा, शहरी से 20 प्रतिशत कम होगा किराया
UPSRTC Will Start Rural Bus Services इनके ड्राइवर व कंडक्टर ग्रामीण क्षेत्र के ही होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 75 से 80 किलोमीटर की दूरी तक संचालन किया जाएगा। रोडवेज का वर्तमान किराया 1.03 रुपये प्रति किलोमीटर है जबकि जनता सेवा की बसों में 1.04 रुपये प्रतिकिलोमीटर रखा गया है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: प्रदेश में शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण जनता बसें संचालित की जाएंगी। इन बसों का किराया सामान्य बसों से 20 प्रतिशत कम रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने शनिवार को इस योजना के तहत एक बस को हरी झंडी दिखाई, परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन बसों के संचालन को लेकर अभी कार्ययोजना बनाई जा रही है। जल्द ही ये बसें चलाई जाएंगी।
प्रदेश भर में करीब 250 ऐसी बसें चलाई जाएंगी। डिपो की बसें आठ से 10 वर्ष की आयु पूरी कर चुकीं होंगी, उन्हें इस सेवा से जोड़ा जाएगा। इसके ड्राइवर व कंडक्टर ग्रामीण क्षेत्र के ही होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 75 से 80 किलोमीटर की दूरी तक संचालन किया जाएगा। रोडवेज का वर्तमान किराया 1.03 रुपये प्रति किलोमीटर है, जबकि जनता सेवा की बसों में 1.04 रुपये प्रतिकिलोमीटर रखा गया है। यानी किसी रूट पर सामान्य बसों का किराया 100 रुपये है तो जनता बसों में 80 रुपये देने होंगे।
सीएससी पर परिवहन की ये सुविधाएं उपलब्ध
कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सारथी पोर्टल की 20 व वाहन पोर्टल की 25 फेसलेस सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें बस टिकट बुकिंग, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी देखना, टैक्स, परमिट, लर्निंग लाइसेंस में नाम- पता बदलना, फोटो और हस्ताक्षर बदलना, डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना, लाइसेंस का नवीनीकरण, कंडक्टर लाइसेंस का नवीनीकरण, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करना, मोटर वाहन का अस्थायी पंजीयन, डुप्लीकेट फिटनेस प्रमाणपत्र, विशेष परमिट, परमिट स्थानांतरण, खतरनाक सामग्री वाहन को चलाने की अनुमति आदि अन्य हैं।
मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री की चुटकी ली
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की चुटकी लेते हुए कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए 11 बजे का समय बताया गया था, लेकिन मुझे लग रहा था मंत्री जी 12 बजे पहुंचेंगे, मैं मीटिंग में था, तभी बताया गया कि मंत्री जी 10 बजे ही पहुंच गए। वह समय से पहले आ गए बड़ी बात है। अब बसों की टाइमिंग भी वह ठीक कर देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।