यूपीएसएसएससी मोबाइल एप पर मिलेगी परीक्षा व परिणाम की पूरी जानकारी
UPSSSC Mobile App आयोग के अनुसार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 की छह और सात सितंबर को प्रदेश के 48 जिलों में दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना आयोग ने पहले ही 27 अगस्त को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी थी।

राज्य ब्यूरो, जागरण,लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बड़ी डिजिटल पहल की है। आयोग ने गूगल प्ले स्टोर पर एक नया एंड्रायड मोबाइल एप लांच किया है। इसके जरिये अभ्यर्थी अब परीक्षा से जुड़ी हर जरूरी जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर पा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने पीईटी परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा दी है। आयोग ने मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है, जिसके जरिए परीक्षार्थी एडमिट कार्ड, एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप और रिजल्ट जैसी अहम जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही नई भर्तियों से जुड़ी सूचनाएं और विज्ञापन भी इस ऐप पर उपलब्ध रहेंगे।
आयोग के अनुसार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 की छह और सात सितंबर को प्रदेश के 48 जिलों में दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना आयोग ने पहले ही 27 अगस्त को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी थी। अब नए मोबाइल एप के माध्यम से अभ्यर्थी परीक्षा जनपद की सूचना, प्रवेश पत्र, परिणाम और अन्य जरूरी अपडेट सीधे मोबाइल पर ही आसानी से देख सकेंगे।
पंजीकृत ईमेल पर भी परीक्षा जनपद की सूचना
पहली बार आयोग ने अभ्यर्थियों के पंजीकृत ईमेल पर भी परीक्षा जनपद की सूचना भेजी है। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे तीन माध्यमों आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से, ईमेल पर भेजे गए लिंक से, गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एंड्रायड एप डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग का कहना है कि इस पहल का मकसद अभ्यर्थियों को तेजी से, पारदर्शी और सुविधाजनक सेवाएं देना है। इससे अनावश्यक दिक्कतें कम होंगी और अभ्यर्थी अपने समय व संसाधनों का बेहतर उपयोग कर सकेंगे। आगे चलकर इस एप में और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, ताकि परीक्षा संबंधी सभी सेवाएं एक ही मंच पर मिल सकें।
क्या-क्या मिलेगा इस एप पर
UPSSSC की इस ऐप के माध्यम से उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना, एडमिट कार्ड डाउनलोड, रिजल्ट चेक करने और आगामी परीक्षाओं की अलर्ट जानकारी प्राप्त होगी। अब अभ्यर्थियों को अलग-अलग वेबसाइट या लिंक खोजने की आवश्यकता नहीं होगी। आयोग का कहना है कि PET एडमिट कार्ड भी इसी ऐप के जरिए डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा शहरों की जानकारी पहले ही जारी हो चुकी है और एडमिट कार्ड का लिंक अभ्यर्थियों के ईमेल पर भेजा जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।