UPSSSC PET Answer Key 2025: पीईटी की आंसर की जारी, इस तारीख तक चेक सकेंगे अभ्यर्थी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने पीईटी-2025 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा 6 और 7 सितंबर को 48 जिलों में हुई जिसमें 1941993 अभ्यर्थी शामिल थे। आंसर-की आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसे 15 सितंबर तक देखा जा सकता है। अभ्यर्थियों को समय पर आंसर-की जांचने की सलाह दी गई है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2025) की प्रोविजनल आंसर-की (उत्तर कुंजी) जारी कर दी है।
यह परीक्षा छह और सात सितंबर को दो-दो पालियों में प्रदेश के 48 जिलों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 19,41,993 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। आयोग ने सभी पालियों के मास्टर सेट की आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर अपलोड कर दी है।
अभ्यर्थी इन आंसर-की को देखकर मिलान कर सकते हैं। आंसर-की देखने के लिए आयोग ने अलग-अलग शिफ्ट के लिंक भी जारी किए हैं। आयोग ने बताया कि ये प्रोविजनल आंसर-की 15 सितंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपनी आंसर-की चेक कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।