Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET Exam: 300 किमी दूर पड़ा सेंटर, एक दिन पहले जाना पड़ेगा

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:43 PM (IST)

    लखनऊ में 6 और 7 सितंबर को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) के लिए 89 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी जिसके लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। दूर के परीक्षा केंद्रों के कारण अभ्यर्थियों में निराशा है क्योंकि कई केंद्र 100 से 300 किलोमीटर दूर हैं जिससे यात्रा में परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    300 किमी दूर पड़ा सेंटर, एक दिन पहले जाना पड़ेगा

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। छह और सात सितंबर को दो पालियों में होने वाले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) को लेकर राजधानी में 89 परीक्षा केेंद्र बनाए गए हैं। सुबह 10 से 12 और फिर दोपहर तीन से पांच बजे तक होने वाली परीक्षा को लेकर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के केंद्र जिले से बाहर बनाए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खालसा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। प्रबंधक राजेंद्र सिंह बग्गा ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षकोें को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

    बोले अभ्यर्थी

    इंदिरा नगर लेखराज निवासी यथार्थ की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा मीरजापुर में है। करीब पौने 300 किमी की दूरी को लेकर वह परेशान हैं। उनका कहना है कि आसपास के जिले के बजाय इतनी दूर सेंटर बना दिया गया। एक दिन पहले जाना पड़ेगा। हालांकि परीक्षा दूसरी पाली में है।

    इंदिरानगर निवासी अपूर्वा का सेंटर भी करीब 150 किमी दूर लखीमपुर मेें पड़ा है। जाने को लेकर वह परेशान हैं। उनका कहना है कि एक दिन पहले रात में निकलेंगे। उस दिन निकलने पर पेपर छूटने का भय होगा। छह सितंबर को परीक्षा होगी।

    प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आवेदन करने वाली जानकीपुरम निवासी कीर्ति सिंह का सेंटर हरदोई पड़ा है। वह परेशान हैं। 100 किमी के करीब दूर सेंटर होने से परेशान हैं। उनका कहना है कि राजधानी में ही सेंटर बनना चाहिए। यहां से वहां जाने में चार घंटे पहले निकलना पड़ेेगा। जाम लगा तो परीक्षा छूटने की संभावना बढ़ जाएगी।