Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 खबरें: जामा मस्जिद प्रकरण में अब 25 सितंबर को सुनवाई, रायबरेली में राहुल गांधी का पुतला जलाने की कोशिश

    संभल जामा मस्जिद मामले में अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला जलाया। वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाटों पर बाढ़ जैसे हालात हैं। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से अगवा बच्चा संभल में मिला है। इन घटनाओं के साथ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है।

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 खबरें .

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संभल जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने और हिंदू पक्ष को पूजा करने का अधिकार दिए जाने के दावा को लेकर दोनों पक्षों की ओर से बहस के बाद 28 अगस्त को सुनवाई होनी थी। गुरुवार को मामले में 25 सितंबर को नई तारीख तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार की दोपहर सांसद व नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी का पुतला दहन करने का प्रयास किया गया।

    जामा मस्जिद प्रकरण में अब 25 सितंबर को होगी सुनवाई, कमेटी की ओर से दिया गया है प्रार्थना पत्र

    संभल जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने के दावे पर कोर्ट के आदेश पर मस्जिद का सर्वे होना था। मस्जिद कमेटी ने सर्वे स्थगित करने की याचिका दी जिस पर बहस के बाद सुनवाई 28 अगस्त को होनी थी। अब कोर्ट ने मामले में अगली तारीख 25 सितंबर तय की है। इसी मुकदमे में हिंदू पक्ष की याचिका पर भी सुनवाई 25 सितंबर को होगी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    रायबरेली में राहुल गांधी का पुतला दहन करने आए भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प

    रायबरेली में बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने पुतला छीनकर विरोध प्रदर्शन को विफल कर दिया जिसके चलते धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई। नाराज कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर बैठकर प्रदर्शन किया और राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    मणिकर्णिका घाट की गलियों में घुस गया बाढ़ का पानी, पिछले 24 घंटों में काफी बढ़ा गंगा का जलस्तर

    वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और चेतावनी बिंदु को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में जलस्तर में दो मीटर से अधिक की वृद्धि हुई है जिससे घाटों और निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। वरुणा नदी में भी उफान है जिससे किनारे के इलाकों में खतरा बढ़ गया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    UP Weather Today: पीलीभीत-आगरा में झमाझम बारिश, गोरखपुर में करना होगा इंतजार

    आगरा में बुधवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह बूंदाबांदी के बाद दोपहर में धूप खिली जिससे तापमान बढ़ गया। शाम को कुछ इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। अन्य शहरों में भी बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    संभल हिंसा प्रकरण में गठित जांच आयोग ने मुख्यमंत्री को सौंपी 450 पन्ने की रिपोर्ट

    विस्तृत रिपोर्ट में संभल में हिंदुओं की घटती आबादी का कारण भी बताया गया है और दंगों की साजिशों का भी जिक्र है। 24 नवंबर 2024 को संभल की मस्जिद में सर्वे करने के दौरान हिंसा हुई थी। इस हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से गायब हुआ बच्चा मिल गया

    अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से अगवा हुए डेढ़ साल के बच्चे को जीआरपी ने संभल से बरामद कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। बुलंदशहर की महिला का बच्चा स्टेशन से गायब हो गया था। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी हरदुआगंज स्टेशन की ओर जाते हुए दिखा। जीआरपी ने आरोपी मनीष को संभल के कैथल चौराहे से पकड़ा। (यहां पढ़ें पूरी खबर)