Maharajganj News: पुरानी रंजिश को लेकर पीटा, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
महराजगंज के रुद्रापुर में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया जिसमें तीन सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बागापार में पट्टे की जमीन के विवाद में भी मारपीट हुई जिसमें पत्नी और बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, महराजगंज। रुद्रापुर में पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने पड़ोस के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जमकर पिटाई कर दी। मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपितों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली थाना के रुद्रापुर निवासी पीड़ित अम्बरीश मौर्य ने बताया कि आठ सितंबर को लगभग छह बजे सायं पुरानी बात को लेकर रामनयन, योगेन्दर व नागेन्द्र लाठी- डंडा लेकर हमारे घर में घुस आए।
इसके बाद मेरी पत्नि मंजू देवी, बेटा विनित, अम्बरीश की जमकर पिटाई कर दी। जिससे सभी लाेगों को गंभीर चोटें आईं।
शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की भीड़ देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
भूमि को लेकर विवाद, चार के विरुद्ध मुकदमा
बागापार के टोला सड़कहियां में पट्टे की भूमि के विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सड़कहियां निवासी पीड़ित सिनोद ने बताया कि पत्नी के नाम से पट्टे की भूमि है।
इस भूमि को लेकर पट्टीदार विवाद करते हैं। इसी को लेकर आठ सितंबर को भाई विनोद, माता फूलमती और लक्ष्मी व लाइची देवी ने मेरी पत्नी और बच्चे को पीटकर लहूलुहान कर दिया।
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि चारों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।