Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल सीमा पर आंदोलन के बाद ट्रक यातायात बहाल, चालकों को मिली राहत

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:37 AM (IST)

    नेपाल में जेन-जी आंदोलन के चलते सोनौली सीमा पर ट्रकों की आवाजाही बाधित थी। पांच दिनों से फंसे चालकों को आंशिक रूप से आवाजाही शुरू होने पर राहत मिली। आंदोलन के कारण सप्लाई चेन ठप हो गई थी जिससे चालकों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा। सीमा अधिकारियों की वार्ता के बाद ट्रकों को प्रवेश की अनुमति मिली।

    Hero Image
    भारत से नेपाल जाता मालवाहक ट्रक। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनौली। नेपाल में चल रहे जेन जी आंदोलन के चलते बीते आठ सितंबर से बंद सोनौली सीमा पर मंगलवार को ट्रकों के आवागमन की आंशिक अनुमति दी गई। इससे पांच दिनों से फंसे ट्रक चालकों ने राहत की सांस ली है। जैसे ही खबर मिली कि सीमा से ट्रकों की आवाजाही शुरू हो गई है, चालक खुशी से झूम उठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक चालक रविंद, सुरेश, त्रिमूर्ति, राम कुमार, आलोक, राहुल, राजेश और कृष्णा ने बताया कि बीते पांच दिनों से वे नेपाल की ओर जाने के लिए सोनौली सीमा पर फंसे हुए थे। इस दौरान न सिर्फ ट्रकों में लदा माल अटक गया, बल्कि खाने-पीने और खर्च के लिए पैसे भी खत्म हो गए थे।

    आंदोलन से जाम हुई थी सप्लाई चेन :

    गौरतलब है कि नेपाल में आठ सितंबर से शुरू हुआ जेन जी आंदोलन अब भी जारी है। आंदोलनकारियों ने विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी, जिसके कारण मालवाहक ट्रकों की आवाजाही भी पूरी तरह ठप हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- सुशीला कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से शांति की राह पर नेपाल, लोगों ने मनाई खुशी

    प्रशासनिक पहल के बाद शुरू हुई आवाजाही:

    सीमा अधिकारियों और दोनों देशों के भंसार (कस्टम) अधिकारियों की वार्ता के बाद आंशिक रूप से मालवाहक ट्रकों को नेपाल में प्रवेश की अनुमति दी गई। इससे व्यवसायियों और ट्रक चालकों को बड़ी राहत मिली है।