Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj News: मोबाइल टावर पर झंडा फहराने से जगरनाथपुर में तनाव, पुलिस ने शांत कराया मामला

    महराजगंज के जगरनाथपुर गांव में गुरुवार सुबह तनाव फैल गया जब ग्रामीणों ने एक मोबाइल टावर पर विशेष समुदाय का झंडा देखा। विरोध बढ़ता देख पुलिस ने टावर कर्मी को बुलाकर झंडा उतरवाया और ग्रामीणों को शांत किया। सिंदुरिया पुलिस के अनुसार अजीत पांडेय नामक ग्रामीण ने सबसे पहले झंडा देखा और पुलिस को सूचित किया।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:49 PM (IST)
    Hero Image
    Maharajganj News: मोबाइल टावर पर विशेष समुदाय का लगाया झंडा, ग्रामीणों ने किया विरोध

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। ग्राम जगरनाथपुर में गुरुवार की सुबह उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर मोबाइल टावर पर एक विशेष समुदाय का झंडा लहराता देखा। 

    काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और विरोध जताने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने टावर कर्मी को बुला कर झंडा उतरवाया और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। 

    सिंदुरिया थाना अंतर्गत जगरनाथपुर निवासी अजीत पांडेय जब सुबह सोकर उठे तो कुछ देर बाद बाहर टहलते हुए आए। इस दौरान उनकी नजर खेत में लगे टावर पर पड़ी। देखा की किसी ने विशेष समुदाय का झंडा लगा दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। देखते-देखते वहां काफी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और अराजक तत्वों की इस कार्रवाई के विरोध में आक्रोश व्यक्त करने लगे। 

    मौके पर पहुंचे सदर सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने टावर कर्मी को बुला कर झंडा उतरवा दिया। गांव में शांति व्यवस्था के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, चौकी प्रभारी दिलीप कुमार व कन्हैया वर्मा मौजूद रहे। 

    सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था कायम है। किसी शरारतीतत्व द्वारा यह कृत्य किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।