Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महोबा के लोगों को अब नहीं जाना पड़ेगा कानपुर व झांसी, जिले को जल्द मिलेगी आइपीएचएल लैब की सौगात

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:49 PM (IST)

    महोबा जिला अस्पताल में एक नई स्वास्थ्य प्रयोगशाला आइपीएचएल लैब शुरू होने जा रही है। इससे 150 से अधिक प्रकार की जांचें मुफ्त में होंगी जिससे मरीजों को कानपुर बांदा जैसे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। एक महीने में नमूने लेने का काम शुरू हो जाएगा और रिपोर्ट सीधे मोबाइल पर मिलेगी। इस सुविधा से मध्य प्रदेश के सीमावर्ती गांवों को भी लाभ होगा।

    Hero Image
    अब नहीं जाना पड़ेगा कानपुर व झांसी, जल्द मिलेगी आइपीएचएल लैब की सौगात।

    जागरण संवाददाता, महोबा। जिला पुरुष अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं में अब और इजाफा किया जा रहा है। अब यहां स्वास्थ्य प्रयोगशाला आइपीएचएल लैब बनकर तैयार हो गई है। इस लैब में 24 घंटे करीब 150 से अधिक प्रकार की जांचें स्थानीय स्तर निश्शुल्क होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले और पड़ोसी जिलों के मरीजों के लिए यह लैब बेहद लाभदायक साबित होगी। अब मरीजों को कानपुर, बांदा, झांसी, ग्वालियर, छतरपुर नहीं जाना पड़ेगा। एक माह में लैब में सैंपल लेने का काम शुरू हो जाएगा।

    जिला पुरुष अस्पताल में आइपीएचएल बनकर तैयार है, अब यहां पर जांच मशीनें और स्टाफ कमी है। इस स्वास्थ्य प्रयोगशाला के शुरू होने से जनपद सहित मप्र के जनपद छतरपुर के 50 से अधिक गांवों, बांदा और हमीरपुर के गांवों के मरीजों को भरपूर लाभ मिलेगा।

    सीएमएस डा. पीके अग्रवाल ने बताया कि लैब 50 लाख रुपये की लागत से बनी है और एक माह में इसका शुभारंभ करा दिया जाएगा। इसके शुरू होने से मरीजों को विभिन्न जांचें कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और 24 घंटे जांचें होगी। दो घंटे में रिपाेर्ट सीधे मोबाइल पर भेज दी जाएगी।

    रिपोर्ट लेने के लिए लैब आने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। चिकित्सक डा. राजेश भट्ट ने बताया कि सीमित संसाधनों के कारण गंभीर मरीजों को जांच कराने के लिए विभिन्न मेडिकल कालेजों में जाना पड़ता है या फिर महानगरों में निजी लैबों में जाकर जांच कराना पड़ती है।

    क्योंकि जिला अस्पताल में हर प्रकार की जांच की सुविधा नहीं है। आइपीएचएल लैब बनने से यूरिन माइक्रोबायोलाजी, सीमन एनालिसिस, हार्ट की सभी जाचें, हार्मोनल, कल्चर जैसी अत्याधुनिक जांच की सुविधा जिला अस्पताल में एक ही छत की नीचे और निश्शुल्क होंगी।

    इस लैब में प्रतिदिन करीब एक हजार से अधिक सैंपल की जांच की क्षमता होगी। लैब शुरू के बाद भी विभिन्न मरीजों को मिलने वाले उपचार की सुविधा भी काफी बेहतर हो जाएगी। इससे मरीजों को बहुत बड़ा फायदा होने वाला है और जांच में हजारों रुपये भी खर्च नहीं करने पड़ेगे।