Mahoba News: गांवों की बदहाल तस्वीर बदलकर प्रधान ने तय किया दिल्ली का रास्ता, बेहतर कार्यों के सभी कायल
महोबा जिले के सिजहरी गांव के प्रधान ने गांव की तस्वीर बदल दी। स्कूलों का नवीनीकरण स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा आंगनबाड़ी केंद्रों का सुधार बारातशालाओं का निर्माण और बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान की गईं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनवाई गई। प्रधान को उनके कार्यों के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार भी मिला है। उन्हें 15 अगस्त को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, महोबा। जिले की ग्राम पंचायत सिजहरी के प्रधान ने गांव की बदहाल तस्वीर को बदलकर यहां खुशहाली की इबारत लिख दी। स्कूलों का कायाकल्प तो कराया ही स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में भी बेहतर काम किया। आंगनबाड़ी केंद्रों की सूरत बदली तो बारातशालाओं, खेल मैदान, सेनेटरी मार्ट के साथ ही लोगों को बैंकिंग की सुविधा दी गई।
संदेश दिया कि यदि दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो छोटे से गांव को भी मॉडल बनाया जा सकता है और लोगों को आधुनिक सुविधाएं दी जा सकती है। उनके बेहतर कार्यों के सभी कायल है। अब उन्हें 15 अगस्त को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम को लेकर आमंत्रित किया गया है।
प्रधान नरेश राजपूत ने कार्यभार संभालने के बाद गांव के विकास की फिक्र की। जर्जर पड़े पंचायत भवन के फर्श, दीवारें, मीटिंग हाल बनवाकर यहां आकर्षक लाइटिंग का कार्य कराया। रात के समय नजारा कुछ और ही होता है। लाेगों को बैंकिंग सुविधा मिल सके, इसके लिए आर्यावर्त बैंक की शाखा खुलवाई।
इससे पंचायत को अब सालाना एक लाख 21 हजार की आय होती है। बच्चे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सके इसके लिए 19 सीटर वातानुकूलित डिजिटल लाइब्रेरी बनवाई। राशन वितरण के लिए माडल शाप अन्नपूर्णा बनवाई और इसमें सभी सुविधाएं दी गई। अंत्येष्टि स्थल के साथ ही आरआरसी सेंटर बनवाया, जिससे स्वच्छ भारत मिशन परिकल्पना को साकार किया जा सके।
खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए मैदान की सौगात के साथ ही यहां दो पवेलियन बनवाए और वर्तमान में व्यायामशाला का भी काम पूरा हो चुका है। सेनेटरी मार्ट व दो नई बारातशाला, चार स्कूलोें का कायाकल्प कराया। पेयजल की दिक्कत न होने इसके लिए तीन नए टैंकर खरीदे गए।
प्रधान को दो बार मुख्यमंत्री पुरस्कार भी मिल चुका है। डीपीआरओ सीके वर्मा ने बताया कि बेहतर कार्यों के लिए चयन किया गया है। 15 अगस्त को उन्हें दिल्ली आमंत्रित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।