Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mainpuri News: बेवर में दिनदहाड़े महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट, पुलिस मामले को मान रही संदिग्ध

    बुधवार को बेवर के गांव हजारा में दिनदहाड़े एक महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट हुई। पीड़ित शिवम शाक्य ने बताया कि चोरों ने उनकी पत्नी पूनम को डरा-धमका कर सोने-चांदी के आभूषण और 58 हजार रुपये नकद लूट लिए। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद घटना को संदिग्ध मान रही है और मामले की जांच कर रही है।

    By Sunil Mishra Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:21 PM (IST)
    Hero Image
    गांव हजारा में दिन दहाड़े चोरी की घटना की सूचना पर घर के सामने मौजूद ग्रामीण और पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। बुधवार को दिनदहाड़े गांव हजारा में महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस के साथ ग्रामीण भी पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि पुलिस प्रथमदृष्टया जांच के बाद घटना को संदिग्ध मान रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव हजारा निवासी शिवम् शाक्य पुत्र रत्नेश शाक्य ने तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह दस बजे मैं नगर के विद्यादेश कोल्ड स्टोर में ड्यूटी पर चला गया। घर पर पत्नी पूनम अपनी एक साल की बेटी के साथ अकेली थी। करीब दो बजे सूचना मिली कि चोर किसी तरह घर में घुस गए और उन्होंने पत्नी पूनम को दुपट्टे से बांधकर चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी।

    इसके बाद उसे डरा धमका कर चाबी लेकर अलमारी और बक्से का ताला खोलकर उसमें रखे सोने- चांदी के आभूषण व 58 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। साथ ही जाते समय पूनम को बेहोशी की दवा सुंघाकर बेहोश कर गई। वह भागा- भागा घर पहुंचा। उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

    दिनदहाड़े बंधकर बनाकर लूट की सूचना पर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मौका मुआयना करने पर घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। हालांकि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।