Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांसफार्मर बदलने के लिए रिश्वत लेते लाइनमैन गिरफ्तार, मैनपुरी में एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से खलबली

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:33 PM (IST)

    मैनपुरी में ग्रामीणों की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने एक लाइनमैन को ट्रांसफार्मर बदलने के लिए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। लाइनमैन जितेंद्र पर नलकूप का ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पांच हजार रुपये मांगने का आरोप है। टीम ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों पकड़ा और एलाऊ थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में एक अवर अभियंता के भी शामिल होने की चर्चा है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। नलकूप के खराब ट्रांसफारमर को बदलने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगना लाइनमैन को महंगा पड़ गया। ग्रामीणों की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर लाइनमैन को रिश्वत के पांच हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद एलाऊ थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अवर अभियंता के भी शामिल होने की चर्चा, विभाग की अनदेखी

    विकासखंड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव संतोषपुर निवासी सुरजीत के खेल में लगा नलकूप का ट्रांसफारमर खराब हो गया था। बदलने के लिए शिकायत दी तो उपकेंद्र सुल्तानगंज पर तैनात लाइनमैन जितेंद्र द्वारा पांच हजार रुपये की मांग की। परेशान होकर सुरजीत ने आगरा स्थित एंटी करप्शन विभाग के कार्यालय पहुंचकर संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी।

    ट्रांसफारमर बदलने के लिए रुपये मांगने की ग्रामीणों ने की थी शिकायत

    एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर संजय सिंह ने मंगलवार को टीम के साथ मैनपुरी पहुंचकर जाल बिछाया। बिछवां थाना क्षेत्र के फर्दपुर में सुरजीत के माध्यम से जितेंद्र को बुलाया। लाइनमैन के पहुंचते ही सुरजीत ने उसे एंटी करप्शन टीम द्वारा दिए गए रुपये कागज में रखकर पकड़ा दिए। पास ही खड़ी टीम ने उसे रिश्वत की धनराशि के साथ पकड़ा और पूछताछ के लिए एलाऊ थाना ले आई।

    चर्चा है कि जितेंद्र ने सुल्तानगंज उपकेंद्र पर तैनात एक अवर अभियंता का नाम भी लिया है। हालांकि अधिकारी इसकी पुष्टि अभी नहीं कर रहे हैं। थाने में लाइनमैन के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है।

    एंटी करप्शन टीम ने शिकायत के आधार पर रंगे हाथ लाइनमैन को पकड़ा है। पूछताछ के बाद लाइनमैन जितेंद्र के विरुद्ध एलाऊ थाने में प्राथमिकी कराई गई है। - संतोष कुमार सिंह, सीओ सिटी।