79th Independence Day: ऑपरेशन सिंदूर के शूरवीर सम्मानित, मैनपुरी के दीपक चौहान को मिला गैलंट्री अवॉर्ड
पहलगाम हमले के बाद आतंकियों को कुचलने के लिए भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर में मैनपुरी के ग्रुप कैप्टन दीपक चौहान समेत 26 वायु सैनिकों को गैलेंट्री अवार्ड के लिए चुना गया है। दीपक चौहान ने रफाल के साथ पाकिस्तान में घुसकर कई चौकियों को तबाह किया था। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने इन वायु सैनिकों की वीरता का बखान किया जिससे मैनपुरी में खुशी की लहर है।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। पहलगाम हमले के बाद आतंकियों को कुचलने के लिए भारत सरकार के आपरेशन सिंदूर में शौर्य और पराक्रम से नया इतिहास रचने वाले 26 वायु सैनिकों को स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर गैलंट्री अवार्ड के लिए चुना गया है।
इनमें मैनपुरी निवासी ग्रुप कैप्टन दीपक चौहान का नाम भी शामिल है। रफाल के साथ पाकिस्तान के अंदर घुसकर उन्होंने दुश्मन देश की कई चौकियों और पोस्ट को तबाह कर दिया था। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पहलगाम हमले में बेकसूर सैलानियों की निर्मम हत्या कर देश को झकझोर कर रख दिया था।
दुनिया भर में इस हमले की निंदा हुई थी। पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए भारत सरकार के साथ तीनों सेनाओं ने अपनी रणनीति तैयार की थी। आपरेशन सिंदूर के माध्यम से युद्ध का ऐलान कर दिया था।
भारतीय वायु सेना के जांबाज वायु सैनिको को हवाई हमले की कमान सौंप गई। इनमें 26 वायु सैनिकों को फाइटर जेट और रफाल का जिम्मा दिया गया। 26 सैनिकों में मैनपुरी के मोहल्ला देवपुरा निवासी दीपक चौहान भी शामिल थे।
उन्होंने दुश्मन देश की सीमा के अंदर घुसकर उनके रडार सिस्टम को ध्वस्त करने के साथ कई चौकियों और को तबाह कर दिया था। आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का लोहा पूरी दुनिया ने देखा था।
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना की वीरगाथा का बखान किया। वायु सेना के 26 जांबाज वायु सैनिकों को गैलंट्री अवार्ड दिए जाने के लिए उनके नाम की घोषणा की।
दीपक चौहान को गैलंट्री अवार्ड से सम्मानित किए जाने की खबर से मैनपुरी गौरवान्वित है। दीपक ही रफ़ाल की पहली किस्त को लेकर भारत आए थे। उस समय भी उनका नाम चर्चा में आया था। अब उनके सम्मान की खबर मिलते ही स्वजन व नगरवासी स्वयं को महसूस कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।