शादी का कार्ड भेजकर साइबर ठगों ने खातों से उड़ाए लाखों रुपये, सामने आया स्कैम का नया तरीका
मैनपुरी में साइबर अपराधियों ने शादी का निमंत्रण भेजकर लोगों के खातों से लाखों रुपये उड़ा लिए। चंदनपुर के प्रधान विपिन यादव को शादी का कार्ड डाउनलोड करने के बाद ठगी का पता चला। अपराधियों ने प्रदीप शर्मा राहुल यादव और पंकज यादव के खातों से भी पैसे निकाले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, मैनपुरी । साइबर अपराधियों ने ठगी के नए तरीके अपनाए हैं, जिससे वे आसानी से लोगों के खातों को साफ कर रहे हैं। मंगलवार की रात, चार खातों से लाखों रुपये निकालकर अपराधियों ने खाताधारकों को ठगा। इस मामले में थाने की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है।
ग्राम पंचायत चंदनपुर के प्रधान विपिन यादव को मंगलवार रात करीब 12 बजे एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें शादी में आने का निमंत्रण था। मैसेज के साथ एक शादी कार्ड का लिफाफा भी था। जैसे ही विपिन यादव ने लिफाफा डाउनलोड किया, उनके सभी संपर्क हैक हो गए।
खातों से रकम साफ
जिन खातों में आनलाइन पेमेंट की सुविधा थी, उनकी रकम साफ हो गई। ठगी का अहसास तब हुआ जब उनके पास फोन आने लगे, जिसमें लोग पूछ रहे थे कि किसकी शादी है और उनके खातों से पैसे क्यों निकाले गए।
परेशान विपिन यादव ने थाने जाकर पूरी घटना बताई। इस दौरान साइबर ठगों ने प्रदीप शर्मा के खाते से 85 हजार रुपये, विपिन यादव के खाते से 97 हजार रुपये, राहुल यादव के खाते से 73 हजार रुपये और पंकज यादव के खाते से 17 हजार रुपये पार कर दिए। क्षेत्र में चर्चा है कि थाना भोगांव के दो पुलिस कर्मचारियों के खातों से भी इसी तरह लाखों रुपये निकाले गए हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।