धोखाधड़ी कर गोल्ड लोन कराने वाले गिरोह का शातिर भाजपा नेता गिरफ्तार, नकली सोने का असली टंच का बनाता था फर्जी प्रमाण-पत्र
मथुरा पुलिस ने नकली सोना मामले में भाजपा नेता हेमेंद्र प्रकाश वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए केनरा बैंक और ए ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मथुरा। नकली सोना का असली टंच फर्जी प्रमाण-पत्र बनाकर केनरा बैंक और एसबीआइ से करोड़ों रुपये का गोल्ड लोन कराने वाले गिरोह के शातिर भाजपा नेता को कोतवाली पुलिस ने बुधवार शाम सवा सात बजे होली गेट स्थित उसकी दुकान देव ज्वेलर्स से गिरफ्तार किया है। आरोपित जिलाधिकारी के पूर्व ओएसडी का बेटा है। उसके खिलाफ वर्ष 2021 में केनरा बैंक के रीजनल मैनेजर व एसबीआइ की डैंपियर नगर शाखा व गोविंद नगर के प्रबंधक ने वर्ष 2022 में मुकदमा दर्ज कराया था।
कोतवाली के हीरा मार्किट सेठवाड़ा होली गेट के रहने वाले हेमेंद्र प्रकाश वर्मा भाजपा महानगर इकाई के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष हैं। इनके पिता ओपी वर्मा जिलाधिकारी के पूर्व ओएसडी रहे हैं। हेमेंद्र की देव ज्वेलर्स के नाम से होली गेट के समीप सोने-चांदी की दुकान है। कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि देव ज्वेलर्स का बैंकों से एग्रीमेंट था। वह सोने के टंच का प्रमाण-पत्र देते थे। इसके आधार पर बैंक लोगों को गोल्ड लोन देती थी। टंच प्रमाण-पत्र देने के एवज में बैंक की ओर से देव ज्वेलर्स को कमीशन दिया जाता था।
वर्ष 2021 व 2022 में केनरा बैंक और एसबीआइ से नकली सोना का असली टंच फर्जी प्रमाण-पत्र बनवाकर करोड़ों रुपये का लोन कराकर धोखाधड़ी की गई थी। इसको लेकर सौंख रोड स्थित केनरा बैंक के रीजनल मैनेजर रामवंत सिंह ढीढसा ने आठ नामजद, एसबीआइ की डैंपियर नगर शाखा प्रबंधक संध्या शर्मा ने 14 नामजद व गोविंद नगर शाखा के प्रबंधक अमित ने दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
इस प्रकरण की जांच में पाया गया कि आरोपित हेमेंद्र प्रकाश वर्मा ने नकली सोना का असली टंच का फर्जी प्रमाण-पत्र बनाकर दे दिया। इस तरह धोखाधड़ी करके दो बैकों की तीन शाखा से डेढ़ करोड़ रुपये का फर्जी गोल्ड लोन उठाया गया। भाजपा नेता व देव ज्वेलर्स का मालिक हेमेंद्र प्रकाश वर्मा निवासी हीरा मार्किट सेठवाड़ा होली गेट फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर बुधवार शाम सवा सात बजे आरोपित को उसकी दुकान से गिरफ्तार किया गया है।
हेमेंद्र प्रकाश वर्मा वर्तमान में भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष हैं। अभी नई कार्यकारिणी का गठन नहीं किया गया है।- राजू यादव, महानगर अध्यक्ष, भाजपा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।