150 KM भागकर मामी के घर पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका, मामा ने डायल-112 कर बुला ली पुलिस; शादी की जिद करने लगी लड़की
दिल्ली से भागी एक युवती सुरीर थाने में अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई। पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों के परिवार वालों को थाने बुलाया और उन्हें सौंप दिया। युवती के खिलाफ दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस ने बताया कि युवक और युवती दोनों को उनके परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। दिल्ली से एक युवती को भगाकर प्रेमी मामी के घर ले आया। यहां पर मामी से कहा कि दोनों प्यार करते हैंं। किसी तरह से शादी करा दो। मामा को भनक लगी तो कार्रवाई के डर से उन्होंने पुलिस बुला ली। सुरीर पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची, जहां युवती ने हंगामा शुरू कर दिया और प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई। पुलिस ने स्वजन को बुलाकर युवक और युवती को उनके सुपुर्द कर दिया।
दिल्ली के मदन गिरी निवासी धीरज अपने मुहल्ले की दूसरी जाति की एक युवती को भगा ले गया। शनिवार से दोनों वहां पर लापता थे। युवती के स्वजन को जानकारी हुई तो उन्होंने दिल्ली पुलिस के पास गुमशुदगी दर्ज करा दिया।
सुरीर थाने में युवती का हंगामा, प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी
इधर प्रेमी धीरज युवती को लेकर रविवार सुबह सुरीर में मामा नेम सिंह के घर पहुंच गया। यहां उसने मामी से कहा कि वह युवती से प्रेम करता है और दोनों की किसी तरह से कोर्ट मैरिज करवा दें। मामा नेम सिंह को जानकारी हुई तो उनको पुलिस कार्रवाई का डर सताने लगा। इसके बाद उन्होंने यूपी डायल पुलिस 112 को सूचना दे दी।
पुलिस ने दोनों के स्वजन बुलाकर उनके सुपुर्द किए युवक-युवती
सुरीर पुलिस युवक और युवती को लेकर थाने पहुंची। यहां युवती ने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़कर हंगामा शुरू कर दिया। सुरीर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और स्वजन को सूचना दी। सुरीर थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि युवती की दिल्ली में गुमशुदगी दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।