Mathura News : बेटी की कोर्ट मैरिज से बौखलाया पिता, गुस्से में नंदोई के घर हमला कर 5 लोगों को किया घायल
मथुरा के करनावल गांव में एक पिता ने बेटी की कोर्ट मैरिज से नाराज़ होकर नंदोई के घर पर हमला कर दिया जिसमें पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित विजयपाल ने बताया कि उनकी साली के प्रेम विवाह के कारण दाताराम उनसे रंजिश रखते थे।

जागरण संवाददाता, मथुरा। गांव करनावल में बेटी की कोर्ट मैरिज से नाराज एक पिता ने नंदोई के घर पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों के हमले में नंदोई, उनकी पत्नी समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
रिफाइनरी क्षेत्र के गांव करनावल निवासी दाताराम ने अपने पड़ोस में रहने वाले विजयपाल के घर पर गुरुवार सुबह हमला बोल दिया। लाठी-डंडों के हमले से विजयपाल, उनकी पत्नी नितेश, बेटी पल्लवी, विजयपाल की मां व एक अन्य घायल हो गए।
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल विजयपाल ने बताया कि उनके साले विपेंद्र निवासी बरौली गुर्जर ने चार माह पूर्व दाताराम की बेटी के साथ 28 अप्रैल को प्रेम विवाह कर लिया था। इससे दाताराम उनसे रंजिश मानता चला आ रहा है। इसी के चलते परिवार पर हमला किया गया है।
वहीं बेटी गंगा ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से भूपेंद्र के साथ कोर्ट मैरिज की है। वह प्रेम विवाह करके खुशी जीवन व्यतीत कर रही है। लेकिन मायके पक्ष के लोग ससुरालियों को मारने की धमकी दे रहे हैं। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।