जमीन बेचने के नाम पर पड़ोसियों ने हड़पे 15 लाख, तीन पर केस दर्ज
मथुरा में ज़मीन बेचने के सौदे में पड़ोसियों ने महिपाल सिंह से 15 लाख रुपये हड़प लिए। रजिस्ट्री न करने और पैसे वापस न करने पर पीड़ित ने न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई। न्यायालय के आदेश पर हाईवे थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जागरण संवाददाता, मथुरा । भूमि बेचने का सौदा करके पड़ोसियों ने 15 लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद न ही रजिस्ट्री कराई और न ही रुपये वापस किए। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश हाईवे थाने में तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हाईवे थाना क्षेत्र के गांव विरजापुर निवासी 55 वर्षीय महिपाल सिंह ने बताया कि पड़ोसी अर्जुन सिंह, उसका बेटा भूपेंद्र सिंह और बहू गुड़िया देवी ने 31 मई 2022 को उनके घर आकर भूमि बेचने की बात कही। सौदा 15 लाख रुपये में तय हुआ। सौदा तय होने के बाद किस्तों में रकम दी गई।
31 मई 2022 को तीन लाख रुपये नकद, एक जून 2022 को तीन लाख रुपये का चेक, इसके बाद अलग-अलग किस्तों में नकद और आनलाइन ट्रांसफर के जरिए लाखों रुपये दिए। 20 अप्रैल 2024 से 30 अगस्त 2024 तक गुड़िया देवी के बैंक खाते में 4.32 लाख रुपये ट्रांसफर किए।
पैसे लौटाने से किया इनकार
अब तक आरोपितों ने 15 लाख 22 हजार रुपये ले लिए, जो तय रकम से भी ज्यादा है। महिपाल का आरोप है कि जब उसने भूमि का बैनामा कराने या पैसे लौटाने की मांग की तो तीनों आरोपितों ने साफ इन्कार कर दिया। धमकी दी कि कोई लिखापढ़ी या मुकदमा डाला तो बदमाशों से परिवार को जान से मरवा देंगे।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने हाईवे थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर हाईवे थाने में तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। हाईवे थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।