Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deh Vyapar: गेस्ट हाउस में देह व्यापार पर मथुरा पुलिस को मिली कामयाबी, संचालक का साथी गिरफ्तार

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 07:48 AM (IST)

    मथुरा पुलिस ने देह व्यापार मामले में फरार गेस्ट हाउस संचालक के पार्टनर नितिन उर्फ बंशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 4 सितंबर को दीपक गेस्टहाउस पर छापा मारा था जिसमें पांच युवतियों समेत संचालक दीपक कुमार और विपिन उर्फ अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था। तभी से नितिन फरार था जिसे अब राधारानी होटल से पकड़ा गया।

    Hero Image
    Deh Vyapar: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। देह व्यापार के मामले में फरार चल रहे गेस्ट हाउस संचालक के पार्टनर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि चार सितंबर को सौंख रोड स्थित दीपक गेस्टहाउस पर छापेमारी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस टीम ने पांच युवतियों के अलावा गेस्टहाउस संचालक दीपक कुमार निवासी रामनगर, कृष्णा नगर व विपिन उर्फ अर्जुन निवासी राधा कुंड गोवर्धन को गिरफ्तार किया था। संचालक का पार्टनर नितिन उर्फ बंशी निवासी गणेशरा थाना हाईवे फरार चल रहा था। रविवार शाम चार बजे आरोपित को छाता के राधारानी होटल से गिरफ्तार किया गया।

    दीपक गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार का धंधा

    कोतवाली क्षेत्र के सौंख रोड स्थित दीपक गेस्ट हाउस का मालिक पार्टनरशिप में देह व्यापार का धंधा चलाता था। देह व्यापार में लिप्त महिलाओं को कमीशन दिया जाता था। पुलिस ने गेस्ट हाउस मालिक के बेटे और एक दलाल को गिरफ्तार किया था। मुकदमे में मालिक और पार्टनर समेत तीन लोगों के नाम जोड़ गए थे। वहीं भरतपुर रोड पर देव गेस्ट हाउस संचालक की तलाश में हाईवे पुलिस जुटी थी।

    गेस्ट हाउस की रिसेप्शनिस्ट महिला करती थी पैसे का लेन-देन

    शहर में दो बड़ी कार्रवाई करके सीओ सिटी आईपीएस आशना चौधरी ने देह व्यापार करने वालों की कमर तोड़ दी है। 22 अगस्त को कोतवाली के कृृष्णा नगर चौराहा के समीप ब्लासम थाई स्पा एंड सैलून और बैंक कॉलोनी स्थित हेवन स्पा सेंटर पर कार्रवाई करके दो दलाल, दो ग्राहक समेत 15 युवतियों को पकड़ा था। इसके बाद गुरुवार को हाईवे थाने के भरतपुर रोड स्थित देव रेजीडेंसी व कोतवाली के सौंख रोड कृष्णानगर स्थित दीपक गेस्ट हाउस पर कार्रवाई करके संचालक दीपक व दलाल विपिन के साथ व 11 महिलाओं को गिरफ्तार किया था।

    देह व्यापार में लिप्त महिलाओं को दिया जाता था कमीशन

    पुलिस ने महिलाओं को पूछताछ के बाद थाने से जमानत देकर छोड़ दिया। वहीं जांच में सामने आया कि दीपक गेस्ट हाउस के मालिक राममोहन खंडेलवाल, उनके बेटे दीपक खंडेलवाल और पार्टनर नितिन पचौरी और कपिल द्वारा काफी समय से यहां पर देह व्यापार कराया जा रहा था। पकड़ी गईं महिलाएं यहां इसी काम के लिए आती थी। इसका कमीशन संचालकों को दिया जाता था। रिसेप्शन पर बैठी महिला द्वारा ग्राहकों से पैसे लिए जाते थे। पैसों को पकड़ी गई महिलाओं और होटल संचालकों में बांटा जाता था।