भीड़ में घुसकर श्रद्धालुओं का कीमती सामन करते थे पार, मथुरा पुलिस ने फिरोजाबाद के शातिर चोर पकड़े तो खुले कई मामले
मथुरा पुलिस ने बरसाना में राधाष्टमी पर श्रद्धालुओं के मोबाइल चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। फिरोजाबाद के सात चोर मान मंदिर के पास से गिरफ्तार चोरी के नौ मोबाइल बरामद। एसपी रावत के अनुसार श्रद्धालुओं की शिकायत पर कार्रवाई हुई। चोरों ने भीड़ में मोबाइल चुराकर सस्ते में बेचने की बात कबूली जिनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, मथुरा। राधाष्टमी पर बरसाना में श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फिरोजाबाद जिले के सात शातिरों को मान मंदिर के पीछे परिक्रमा मार्ग से मंगलवार दोपहर एक बजे गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के नौ मोबाइल बरामद हुए हैं। पकड़े गए शातिरों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि राधाष्टमी पर बरसाना में कई श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी हुए थे। तीन श्रद्धालुओं ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीमें शातिरों की तलाश में जुटी थी।
नौ मोबाइल बरामद, शातिरों के खिलाफ विभिन्न थानों में 7 से 8 मुकदमे दर्ज
मुखबिर की सूचना पर मंगलवार दोपहर मान मंदिर के पीछे परिक्रमा मार्ग से फिरोजाबाद जिले के थाना उत्तर के वसंत कॉलोनी निवासी बबलू, गांंव नंगला चनौरा निवासी विजेंद्र सिंह, मोहल्ला दुली निवासी शिवम, नगला करन सिंह गली निवासी राहुल, दुर्गानगर निवासी दीपक सिंह, थाना रसूलपुर के गांव वरी का नगला निवासी राहुल और चित्रगुप्त नगर निवासी शेखर को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी के नौ मोबाइल बरामद हुए हैं।
भीड़ वाले स्थानों पर जाकर करते थे चोरी
पकड़े गए शातिरों ने बताया कि वह मोबाइल चोरी करने का गिरोह चलाते हैं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर श्रद्धालुओं व लोगों का मोबाइल चोरी करके उनको सस्ते दामों में बेचते थे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गए सभी शातिरों के खिलाफ विभिन्न थानों में सात से आठ मुकदमे दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।