Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: किसानों के आधार कार्ड पर उर्वरक की हेराफेरी, सींगापट्टी समिति सचिव निलंबित

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:47 PM (IST)

    किसानों के आधार कार्ड पर यूरिया की अनियमित बिक्री करने के मामले में सींगा पट्टी के सचिव को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई से खलबली मच गई है। लखनऊ के कृषि निदेशक के निर्देश पर अगस्त में वितरित किए गए उर्वरक का सत्यापन सहकारिता के सहायक निबंधक अपर जिला सहकारी अधिकारी से जांच कराई गई।

    Hero Image
    किसानों के आधार कार्ड पर उर्वरक की हेराफेरी में सींगापट्टी समिति सचिव निलंबित।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मथुरा। किसानों के आधार कार्ड पर यूरिया की अनियमित बिक्री करने के मामले में सींगा पट्टी के सचिव को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई से खलबली मच गई है।

    लखनऊ के कृषि निदेशक के निर्देश पर अगस्त में वितरित किए गए उर्वरक का सत्यापन सहकारिता के सहायक निबंधक, अपर जिला सहकारी अधिकारी से जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि किसान नवाब सिंह, संजय,लक्ष्मन सिंह, दीनदयाल ने छह अगस्त को पांच बोरी यूरिया क्रय की। लेकिन, सींगापट्टी के सचिव रामवीर सिंह द्वारा पाश मशीन में 40 बोरी यूरिया खारिज किया गया। लेकिन, गोदाम में स्टाक उपलब्ध नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच रिपोर्ट के आधार पर सचिव ने मनमाने ढंग से यूरिया की बिक्री कर किसानों को बिना बताए उनके आधार कार्ड पर उर्वरक की बिक्री दर्ज की है। इस पर समिति सचिव रामवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner