मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश, मथुरा में कोतवाली का घेराव कर हंगामा
मथुरा में इंटरनेट मीडिया पर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी के चलते मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। आरोप है कि विनय पंडित नामक युवक ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है प्रदर्शनकारियों को शांत किया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, मथुरा। इंटरनेट मीडिया में एक युवक द्वारा मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया। सोमवार दोपहर एक बजे बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव किया और हंगामा करके आरोपित युवक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। देर शाम पुलिस ने एक नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सोमवार दोपहर एक बजे शाही इमाम हाफिज इमरान मौलाना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित होकर कोतवाली थाने पहुंचे और घेराव करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
इंटरनेट मीडिया पर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर भड़का आक्रोश
आरोप है कि भरतपुर गेट स्थित केआर डिग्री कालेज के समीप रहने वाले विनय पंडित ने इंटरनेट मीडिया पर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। इससे समाज में आक्रोश फैल गया। मुस्लिम समाज आल इंडिया मुस्लिम महाज जिलाध्यक्ष चौधरी मोहसिन कुरैशी, जिला महामंत्री हाशिम कुरैशी, मथुरा मुस्लिम समाज के उपाध्यक्ष आशकीन राजा ने बताया कि आरोपित द्वारा इंटरनेट मीडिया में भड़काऊ और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्द लिखे गए हैं। इससे न केवल मुस्लिम समाज का अपमान हुआ है, बल्कि सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले बयान दिए गए।
पहले भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयान दिए जा चुके हैं
लोगों ने बताया कि आरोपित पूर्व में भी इस तरह से इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक बयान दिए जा चुके हैं। पुलिस कार्रवाई करती है तो आरोपित द्वारा इंटरनेट मीडिया अकाउंट को हैक करने की बात कही जाती है। समाज के लोगों ने कहा कि आरोपित द्वारा बार-बार यह हरकत दोहराई जाती है। इससे साफ है कि वह झूठा बहाना बनाता है। ऐसे में इस प्रकरण की जांच कराई जाए। इस प्रकरण से शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इससे मुस्लिम समाज के साथ शहर में भी गहरा आक्रोश व गुस्सा व्याप्त है। समाज के लोगों ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाल को एक प्रार्थना-पत्र भी दिया है।
इस मौके पर नाजिम कुरैशी, हाफिज जिआउर्रहमान, हाफिज इमाम मनोहरपुरा मस्जिद शाहिद कुरैशी, दिलशाद कुरैशी, सद्दाम खान, शाकिर हुसैन, हाफिज दानिश फारूक़ी आदि उपस्थित थे। कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मोबाइल हैक का झूठा बहाना करता है आरोपित
मुस्लिम समाज ऑल इंडिया मुस्लिम महाज जिला अध्यक्ष चौधरी मोहसिन कुरैशी ने आरोप लगाया कि आरोपित ने पूर्व में भी अमर्यादित टिप्पणी की थी। पुलिस से शिकायत पर आरोपित ने मोबाइल हैक होना बताया था, जबकि आरोपित उसी अकाउंट से अपनी दुकान का प्रचार-प्रसार भी करता है। आरोपित की इस तरह से टिप्पणी से समाज में आक्रोश फैल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।