मथुरा में सर्विलांस ने चोरी व गुम हुए 360 मोबाइल फोन किए बरामद, लोगों को सौंपे
मथुरा पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से दो साल में चोरी और गुम हुए 360 मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस लाइन में लोगों को उनके मोबाइल सौंपे और अपराधियों को चेतावनी दी कि छोटे अपराधों को भी गंभीरता से लिया जाएगा। वृंदावन से सबसे अधिक मोबाइल बरामद हुए हैं।

जागरण संवाददाता, मथुरा। करीब दो वर्ष में जिले के विभिन्न थानों से चोरी व गुम हुए 360 मोबाइल फोन सर्विलांस की टीम ने बरामद करने में सफलता हासिल की है। इनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है।
मोबाइल फोन संबंधित को बुलाकर पुलिस लाइन में उनके सिपुर्द कर दिए। पुलिस की अब तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुश नजर आए। एसएसपी ने अपराधियों को संदेश देते हुए कहा कि छोटे अपराधों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकते, पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी।
करीब दो वर्ष के अंतराल में जिले में चोरी व गुम हुए 360 मोबाइलों को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। मंगलवार दोपहर एक बजे पुलिस लाइन स्थित विचार-विमर्श सभागार में एसएसपी श्लोक कुमार ने लोगों व श्रद्धालुओं को बुलाकर उनके गुम हुए मोबाइल वापस लौटाए।
एसएसपी ने बताया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए 360 मोबाइल बरामद किए हैं। इनकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। बरामद मोबाइल फोन उनके असली स्वामियों के सिपुर्द कर दिए गए हैं। अन्य राज्यों के मोबाइल स्वामियों को उनके फोन कोरियर के माध्यम से भेजे जाएंगे।
जिले में मोबाइल बरामद करने की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। करीब दो वर्ष पूर्व लापता हुए मोबाइल की लोगों ने उम्मीद खो दी थी। लेकिन, एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देश में तकनीकी निगरानी और सर्विलांस का इस्तेमाल मोबाइल बरामद किए गए।
एसएसपी ने कहा कि मोबाइल चोरी और गुमशुदगी जैसे अपराधों को अक्सर छोटा अपराध समझकर नजर अंदाज किया जाता रहा है। लेकिन अब किसी भी अपराध को हल्के में नहीं लिया जाएगा।
वृंदावन से सबसे अधिक 107 मोबाइल बरामद
जिले के 11 थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए मोबाइलों में सबसे अधिक वृंदावन थाने से 107 मोबाइल बरामद हुए हैं। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि गोवर्धन से 35, महावन से 30, सुरीर से 40, कोतवाली 10, हाईवे 25, नौहझील 20, नौहझील 15 सदर से 23 और जैंत थाने से 10 चोरी व गुम हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं। इनमें अधिकांश फोन मंदिरों एवं आसपास क्षेत्र से श्रद्धालुओं के चोरी हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।