Mathura Accident: हादसे में फील्ड ऑफिसर और पत्नी की मौत, सड़क पर गिरे दंपती को रौंदते हुए निकल गया अज्ञात वाहन
आगरा-दिल्ली हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की मृत्यु हो गई। महावन थाना क्षेत्र के हरिश्चंद्र और उनकी पत्नी ममता दवा लेने मथुरा जा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मथुरा। आगरा-दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसे में दंपती की मृत्यु हो गई। हाइवे थाना क्षेत्र के पुराने एआरटीओ ऑफिस के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
महावन थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी हरिश्चंद्र अपनी पत्नी ममता के साथ दवा लेने मथुरा जा रहे थे। रविवार सुबह साढ़े 10 बजे हाइवे थाना क्षेत्र के पुराने एआरटीओ ऑफिस के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर गए।
रौंदते हुए निकल गया अज्ञात वाहन
अज्ञात वाहन दोनों को रौंदते हुए निकल गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाईवे थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के बेटे मोहित ने बताया कि उनकी मां के घुटनों में लंबे समय से दर्द था। इसका इलाज मथुरा के अस्पताल में चल रहा था। पिता राया स्थित एक मधु डेरी में फील्ड ऑफिसर की नौकरी करते थे।
मृतक हरिश्चंद्र अपने पीछे दो बेटा एक बेटी छोड़ गए। थाना प्रभारी ने बताया कि टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।