मथुरा महिला अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, प्रसूताओं में मची अफरा-तफरी
महिला अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वॉर्ड में एसी की बिजली केबल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। वार्ड में भर्ती दस प्रसूताएं और उनके तीमारदार घबराकर नवजातों के साथ बाहर निकल गए। गार्ड ने बिजली की लाइन काटी और मरीजों को दूसरे वार्ड में भेजा गया। सीएमओ ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया।

जागरण संवाददाता, मथुरा। जिला अस्पताल से सटे जिला महिला अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वॉर्ड में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा होते बच गया। वॉर्ड में लगे एसी की बिजली केबिल में शार्ट सर्किट से आग भड़क गई। 12 बेड के इस वार्ड में भर्ती दस प्रसूताएं और उनके तीमारदार घबरा गए। प्रसूताएं और उनके तीमारदारों ने नवजातों के साथ बाहर आ गए। किसी तरह आग बुझाई गई।
रात करीब 11.30 बजे महिला अस्पताल के 12 बेड वॉर्ड में एसी की वायरिंग से अचानक धुआं उठने लगा। थोड़ी देर बाद चिंगारी बंद हो गई। इसके बाद देखते ही देखते फिर से चिंगारी उठीं आग की लपटें दीवारों पर फैलने लगी।
प्रसूता और उनकी ननद नवजात को लेकर बाहर भागे
आग के नीचे लेटी प्रसूता और उनकी ननद नवजात को लेकर बाहर आ गए। गार्ड ने बिजली की लाइन काट दी। मरीजों को अन्य वॉर्डों में शिफ्ट किया गया। सीएमओ डॉक्टर संजीव यादव ने मौके पर पहुंचकर हालात देखे और बताया कि दुर्घटना हुई थी, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते काबू पा लिया गया ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।