Mathura News: अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मोहिनी नगर में बुलडोजर ने किए 30 अवैध निर्माण ध्वस्त
वृंदावन नगर निगम ने पानीगांव खादर के मोहिनीनगर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम ने 30 प्लॉटों की दीवारों और ढांचों को तोड़कर 4000 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया जिसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ रुपये है। इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया लेकिन निगम की टीम ने ध्वस्तीकरण जारी रखा।

संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। नगर निगम ने पानीगांव खादर स्थित पीली कोटी के समीप मोहिनीनगर में ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई की है। यहां निगम की टीम ने 30 प्लाटों की दीवार व ढांचा को ध्वस्त कर चार हजार वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया हैं। जिसकी कीमत चार करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
नगर निगम वृंदावन जोन के अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक एवं मथुरा जोन से अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह के निर्देशन में शनिवार को परिक्रमा मार्ग से सटी पानीगांव खादर स्थित मोहिनी नगर में नगर निगम की गोचारण की भूमि पर लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया है।
निगम ने चार हजार वर्ग मीटर भूमि कब्जा मुक्त कराई
नगर निगम ने निगम की गोचारण की भूमि को चिह्नित कर 30 लोगों द्वारा वहां ढांचा और चारदीवारी खड़ी कर किए गए कब्जे को बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। पुलिस और प्रवर्तन दल की टीम के साथ अधिकारियों द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से मोहिनी नगर में खलबली मच गई।
लोगों ने निगम की टीम का छिटपुट विरोध किया। लेकिन, टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए निगम की चार हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। इस कार्रवाई के दौरान सहायक नगर आयुक्त अनुज कुमार कौशिक, आरआइ गंगाराम आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।