रिश्वत मांगते दो भ्रष्ट कर्मचारी बर्खास्त, मथुरा में प्रदूषण विभाग की कार्रवाई से मची खलबली
मथुरा के औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण विभाग ने रिश्वत मांगने के आरोप में दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। फैक्ट्री से रिश्वत मांगने और सील करने की धमकी देने का मामला सीसीटीवी में कैद हुआ था। शिकायत के बाद विभाग ने तुरंत कार्रवाई की। उद्यमियों ने इस कदम की सराहना की और भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने का आह्वान किया।

जागरण संवाददाता, मथुरा। औद्योगिक क्षेत्र साइट-बी मथुरा में उद्यमियों से रिश्वत मांगने और उत्पीड़न के आरोप में प्रदूषण विभाग के दो संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। विभाग की इस सख्त कार्रवाई की उद्यमियों ने सराहना की है।
बीते दिन प्रदूषण विभाग के संविदा कर्मचारी रेगुलर चेकिंग के नाम पर एक फैक्ट्री से तीस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। रिश्वत न देने पर फैक्ट्री सील करने की धमकी दी गई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में ऑडियो-वीडियो सहित कैद हो गया। फैक्ट्री संचालकों ने इसकी शिकायत रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के माध्यम से प्रदूषण विभाग के सदस्य सचिव और चेयरमैन लखनऊ से की।
रिश्वत मांगने और उद्यमियों के उत्पीड़न का मामला, सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
मामले को गंभीरता से लेते हुए बोर्ड के सदस्य सचिव संजीव सिंह के आदेश पर जेआरएफ प्रोजेक्ट के कर्मचारी केके सारस्वत और फील्ड अटेंडेंट जितेंद्र सिरोही को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कही ये बात
रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि यह साबित करता है कि यदि उद्यमी एकजुट होकर आवाज उठाएं तो भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सकता है। उद्यमियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई पूरे प्रदेश के लिए कड़ा संदेश है। संगठन ने त्वरित कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सदस्य सचिव का आभार जताया और कहा कि भविष्य में भी संगठन पारदर्शिता और ईमानदारी के लिए संघर्ष करता रहेगा।
औद्योगिक क्षेत्र साइट-बी रिफाइनरी में फैक्ट्री संचालकों से रिश्वत मांगने के मामले में विभागीय जांच के बाद बोर्ड सदस्य सचिव संजीव सिंह के आदेशानुसार दो कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है। - पंकज यादव, क्षेत्रीय अधिकारी उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।