Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSP श्लोक कुमार की कार्रवाई से मची खलबली, लापरवाही व विभाग की छवि धूमिल करने पर दो उपनिरीक्षक निलंबित

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:08 AM (IST)

    Mathura News मथुरा एसएसपी ने कर्तव्य में लापरवाही और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में सतोहा चौकी प्रभारी और एक टीएसआई को निलंबित कर दिया। चौकी प्रभारी ने सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी की थी जबकि टीएसआई अवैध वसूली में शामिल पाए गए थे। एसएसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों को अनुशासन में रहने की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    Mathura News: मथुरा के एसएसपी हैं श्लोक कुमार सिंह। फाइल

    जागरण संवाददाता, मथुरा। कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने व पुलिस की छवि धूमिल करने पर एसएसपी ने हाईवे के सतोहा चौकी प्रभारी व एक टीएसआइ को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस के अन्य अधिकारियों व कर्मियों को चेतावनी दी है कि अनुशासनहीनता बरतने पर सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसकर्मियों पर लगे थे ये आरोप

    हाईवे थाने की सतोहा चौकी प्रभारी विक्रांत तोमर ने चार सितंबर को अपने वाट्सएप स्टेटस पर अपने स्थानांतरण से संबंधित प्रार्थना-पत्र लगाया था। इसके कैप्शन में उन्होंने अशोभनीय टिप्पणी अंकित कर दिया था। वह अनुशासनहीनता के संबंध में दोषी पाए गए। वहीं गोकुल रेस्टोरेंट के समीप तैनात यातायात उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव का इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो प्रसारित हुआ।

    एक कथित पत्रकार से अवैध वसूली के संबंध में संलिप्तता पाई गई

    एसएसपी श्लोक कुमार ने जांच कराई तो उनकी एक कथित पत्रकार से अवैध वसूली के संबंध में संलिप्तता पाई गई। इससे पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने के दोषी पाए गए।

    एसएसपी ने दोनों को किया निलंबित

    एसएसपी ने दोनों उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया। साथ ही पुलिस विभाग के सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि पूर्ण मनोयोग से जनहित में कार्य करें। अनुशासन में रहकर ड्यूटी करें। अनुशासनहीनता बरतने पर सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

    एसएसपी ने संभाली राहत की कमान, बाढ़ पीड़ितों को परोसा भोजन

    यमुना के उफान से जिले का बड़ा इलाका प्रभावित है। गांवों से लेकर शहर तक हजारों लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं। एसएसपी श्लोक कुमार ने शुक्रवार को राहत शिविर का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को न केवल ढांढस बंधाया, बल्कि खुद अपने हाथों से भोजन परोसकर संवेदनशीलता का संदेश भी दिया। एसएसपी श्लोक कुमार जैसे ही राहत शिविर में पहुंचे, लोगों के चेहरे पर राहत और सुरक्षा का भाव झलकने लगा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई उनसे बाढ़ के हालात साझा करने लगा।

    एसएसपी ने भाेजन परोसा

    एसएसपी ने लोगों की बात सुनी और पुलिस अधिकारियों को जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। पुलिस-प्रशासन 24 घंटे सेवा में है। एसएसपी ने खुद कड़ाही से थाली तक भोजन परोसकर यह जताया कि प्रशासन सिर्फ आदेश देने तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों की तकलीफ में उनके साथ खड़ा भी है। शिविर में पीड़ितों ने कहा कि प्रशासन का यह व्यवहार उनके लिए किसी सहारे से कम नहीं है। एसएसपी के साथ पुलिसकर्मियों ने भी भोजन वितरण में सहयोग दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner