Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dog Attack: मथुरा में 7 साल की मासूम पर खूंखार कुत्तों ने क‍िया जानलेवा हमला, मुश्‍किल से बची जान

    मथुरा में आवारा कुत्तों के झुंड ने घर के बाहर खेल रही सात वर्षीय सृष्टि पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कुत्तों ने बच्ची को जमीन पर गिराकर सिर और पैरों पर काटा। चीख सुनकर ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    जैंत के गांव तेहरा में सात वर्षीय बालिका पर हमला करते आवारा कुत्ते।- फोटो- वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, मथुरा। आवारा कुत्तों के झुंड ने गुरुवार सुबह घर के बाहर खेल रही सात वर्ष की मासूम को बुरी तरह जख्मी कर दिया। बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोला और जमीन पर गिराकर सिर से लेकर पांव तक नोंच डाला। बच्ची की चीख सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। स्वजन बच्ची को अस्पताल ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमेश चौधरी की सात वर्षीय बेटी सृष्टि बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते वह थोड़ी दूर चली गई। वहां मौजूद आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया। बच्ची घर की तरफ भागी, लेकिन पहुंचने से पहले ही कुत्तों ने उसे जमीन पर गिरा लिया। एक कुत्ते ने सिर तो दो कुत्तों ने पैरों पर काटना शुरू किया। कुत्तों के हमले से बच्ची के शरीर पर कई जगह गहरे घाव हो गए।

    बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के युवक डंडे लेकर दौड़े और कुत्तों को बड़ी मुश्किल से भगाया। चिकित्सक बच्ची के उपचार में जुटे हैं। पीड़ित पिता ने कहा कि इससे पहले भी कई बार आवारा कुत्ते राहगीरों, बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर चुके हैं।

    एक महीने में कराई 907 कुत्तों की नसबंदी

    नगर आयुक्त जग प्रवेश ने बताया कि एक से 27 अगस्त तक 907 कुत्तों की नसबंदी करा दी गई। इनमें 506 नर व 401 मादा हैं। नगर निगम द्वारा अब तक चलाए गए अभियान में 11,213 कुत्तों की नसबंदी व एंटी रेबीज वैक्सीनेशन किया जा चुका है। पुराना गोकुल घाट पर एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसी) शुरू कर दिया है। इसमें 130 खूंखार कुत्ते रखे जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- UP News: स्‍कूल में टीचर की बर्बरता, क्‍लास में लड़की को मारे इतनी जोर के थप्पड़; बेहोश होकर गिरी छात्रा