Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार में धोखा! 'शादी का झूठा वादा किया', प्रेमिका उसकी मां और पिता पर आरोप लगाकर फोटोग्राफर फंदे पर लटका

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:47 AM (IST)

    मथुरा में एक फोटोग्राफर ने प्यार में धोखा मिलने पर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका और उसके परिवार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। युवती ने उस पर मोबाइल छीनने का झूठा आरोप भी लगाया था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। मृतक के पिता ने पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मेरी मौत के जिम्मेदार प्रेमिका व उसके मां-बाप ...मृतक उदित द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट,फोटो स्वजन द्वारा

    जागरण संवाददाता, मथुरा। मैं बहुत परेशान हो चुका हूं। जब मैं यह सब बोल रहा हूं। तीन लोगों ने मुझे बहुत मेंटल टार्चर किया है। प्रेमिका, उसकी मां और पिता ने। इन्होंने मेरे साथ शादी का झूठा वादा कर मेरी फैमिली को बहुत परेशान किया। इन्होंने मेरे खिलाफ झूठा केस किया है। इसके जिम्मेदार यह तीन लोग हैं। मेरा दो साल का रिलेशन है और अब यह मेरे से पैसे मांग रहे हैं। मेरी रिक्वेस्ट है कि इन तीनों को सजा दी जाए। मेरी फैमिली को परेशान न किया जाए। प्लीज मेरी मौत के जिम्मेदार है सिर्फ और सिर्फ (प्रेमिका का नाम)....

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सुसाइड नोट प्यार में धोखा मिलने पर एक फोटोग्राफर ने आत्महत्या से पहले लिखा है। जिस युवती को प्यार करता था, उससे शादी का वादा था, लेकिन युवती ने मोबाइल छीनने की रिपोर्ट लिखाई, पुलिस ने उस पर कार्रवाई कर दी। परेशान युवक ने दुकान के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। सीओ सिटी पूरे मामले की जांच कर रही हैं।

    प्यार में धोखा खाए फोटोग्राफर ने दुकान में लगाई फांसी

    राजस्थान के डीग के लाला वाली गली मुख्य मार्केट निवासी 26 वर्षीय उदित श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पोतरा कुंड के पास वीके फिल्म प्रोडक्शन के नाम से फोटोग्राफी की दुकान चलाते थे। करीब दो वर्ष से चौक बाजार क्षेत्र में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने शादी से इन्कार कर दिया। युवक ने मिलने की कोशिश की तो उसने डीग गेट चौकी में 28 अगस्त को युवक के खिलाफ मोबाइल छीनकर ले जाने की शिकायत की। पुलिस ने शुक्रवार को युवक को पकड़ लिया, शांति भंग में कार्रवाई की।

    शादी से मना कर युवती ने लिखाई थी मोबाइल छीनने की शिकायत

    शनिवार को पिता महेंद्र सिंह जमानत कराकर घर ले आए। उदित परेशान हो गया। शनिवार शाम वह घर से निकलकर दुकान चले आए। रात में 10 बजे मां ने उनसे बात की। रविवार सुबह स्वजन ने फोन लगाया, लेकिन नहीं उठा। स्वजन ने पड़ोस में चाय की दुकान करने वाली महिला को भेजा तो दुकान में पंखे के कुंडे के सहारे फंदे पर उदित का शव लटका था। पुलिस पहुंची तो दुकान के अंदर मेज पर एक पेज का सुसाइड नोट मिला।

    पिता का आरोप है कि बेटे को डीग गेट पुलिस ने पकड़ा। फिर दस हजार रुपये लेकर शांतिभंग की कार्रवाई की। उधर, चौकी प्रभारी रिकेश शर्मा ने कहा कि मोबाइल छीनने की शिकायत पर कार्रवाई हुई। आरोप गलत है।

    मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है। युवक के मृत्यु के कारणों की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। - राजीव कुमार सिंह, एसपी सिटी