Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: रहस्यमय ढंग से लापता तीन किशोर को पुलिस ने ढूंढा

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 03:12 PM (IST)

    मथुरा के राया क्षेत्र से तीन किशोर रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज किया और खोजबीन शुरू की। थाना प्रभारी रवि भूषण शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और सघन तलाशी अभियान के बाद पुलिस ने मंगलवार सुबह तीनों किशोरों को सुरक्षित ढूंढ निकाला।

    Hero Image

    घर से गायब हुए तीन किशाेरों की तस्वीर। स्वजन

    जागरण संवाददाता, मथुरा। राया क्षेत्र से तीन किशोरों के अचानक लापता हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्वजन बदहवास होकर बच्चों की तलाश में जुटे हैं। पुलिस ने मंगलवार सुबह तीनों किशोरों को बरामद कर लिया है। राया कस्बे के शिवधाम कालोनी के रहने वाले 14 वर्षीय नितेश, 12 वर्षीय देवेश अपने दोस्त विपिन कुमार निवासी त्रिवाया थाना राया के साथ सोमवार दोपहर दो बजे कहीं चले गए। स्वजन ने आस-पड़ोस में काफी खोजबीन करने के बाद भी तीनों का कुछ पता नहीं चला था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    तीन किशोर रहस्यमय ढंग से लापता, स्वजन में मचा कोहराम


    राया कस्बे के शिवधाम कॉलोनी के रहने वाले 14 वर्षीय नितेश, 12 वर्षीय देवेश अपने दोस्त विपिन कुमार निवासी त्रिवाया थाना राया के साथ सोमवार दोपहर दो बजे कहीं चले गए थे। स्वजन ने आस-पड़ोस में काफी खोजबीन करने के बाद भी तीनों का कुछ पता नहीं चला था, इसके बाद पिता रवेंद्र सिंह ने राया पुलिस को सूचना दी।

     

    मुकदमा दर्ज कर टीमें गठित की और तलाशे बच्चे

     

    राया थाना प्रभारी रवि भूषण शर्मा ने मुकदमा दर्ज कर टीमें गठित की और किशोरों की तलाश शुरू कर दी गई थी। थाना प्रभारी राया ने बताया कि आसपास के सभी इलाकों में चेकिंग बढ़ाई। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।