Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura Accident: एक की मौत और 14 श्रद्धालु घायल, मथुरा में ट्रक-पिकअप की भीषण टक्कर

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:02 AM (IST)

    Mathura Accident मथुरा के राया क्षेत्र में रविवार रात एक ट्रक और पिकअप की टक्कर में भरतपुर के 15 श्रद्धालु घायल हो गए जिनमें से एक की मृत्यु हो गई। ये श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए सोरों जा रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू किया। टक्कर के कारण हाईवे पर जाम लग गया था।

    Hero Image
    Mathura Accident: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। राया क्षेत्र में रविवार रात ढाई बजे सड़क हादसा घटित हो गया। गांव हुलु के पास बरेली हाईवे पर ट्रक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में राजस्थान भरतपुर जिले के 15 श्रद्धालु गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इनके एक श्रद्धालु ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा नहाने के लिए पिकअप से सोरों जा रहे थे श्रद्धालु

    भरतपुर के थाना रूदावल के गांव महमदपुरा के 15 श्रद्धालुओं का एक दल गंगा नहाने के लिए पिकअप से सोरों जा रहा था। राया क्षेत्र में रविवार रात ढाई बजे गांव हुलु के पास बरेली हाईवे पर ट्रक और पिकअप की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीखपुकार मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

    मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी

    राया थाना प्रभारी अजय कौशल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पिकअप से घायलों को निकलना शुरू किया। पुलिस ने घायल मोमा, भोलू, ममता, करीना, बृहमा, मुकेश, राजकुमारी, रामसिंह, खेमचंद, देवीचंद, ओमवती, विमलेश, सुनीता सिंह, प्रेमवती और दिलाकुश को अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लगने लगा। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिगस्त वाहनों को हटा कर यातायात सुचारू कराया।