Guidelines for Taxi: अब ये गलती मत करना! ओला-उबर के लिए नई गाइडलाइन जारी, DM ने भी जारी कर दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने टैक्सी में महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं को गंभीरता से लिया है। आयोग ने ओला उबर जैसे टैक्सी वाहनों से चाइल्ड लॉक हटाने के आदेश दिए हैं ताकि मुसीबत के समय बच्चियां खुद को बचा सकें। आयोग ने सभी जिलों में यह आदेश जारी किया है और टैक्सी पर चालक का विवरण अनिवार्य करने को कहा है।

राकेश शर्मा, मथुरा। महिलाओं और बेटियों के साथ टैक्सी वाहनों में होने वाली अप्रिय घटनाओं पर राज्य महिला आयोग गंभीर है। आयोग ने ओला, उबर व अन्य टैक्सी वाहनों से चाइल्ड लाक हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि कई बार टैक्सी चालक कोई गलत हरकत करते हैं तो चाइल्ड लगा होने के कारण बेटियां वाहन से निकल नहीं पाती हैं। आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों में यह आदेश जारी किया है।
30 मई को वाराणसी के रोहनियां थाना क्षेत्र के अंतर्गत टैक्सी चालक द्वारा 14 वर्षीय बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने की घटना हुई थी। प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसी घटनाएं प्रकाश में आईं। धार्मिक पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण मथुरा जिले में भी लिफाफा गैंग कई वर्षों से लूट की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
वाहनों के चाइल्ड लाक लगा देने के कारण वाहन के अंदर अंदर कोई भी अप्रिय घटना होने पर सवारी खुद दरवाजा खोलकर भाग नहीं सकती। न ही शीशा खोलकर शोर मचा सकती है। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग टैक्सी वाहनों में महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाली घटनाओं का संज्ञान लिया है।
आयोग की अध्यक्ष डा़ बबीता सिंह चौहान ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आदेश दिए हैं कि अब प्रदेश में आवागमन के विभिन्न सार्वजनिक संसाधन जैसे ओला कैब, उबर कैब, रैपिडो, आटो, टेंपो आदि में चाइल्ड लाक की सुविधा हटाई जाए, साथ ही उक्त टैक्सी वाहनों पर चालक का नाम, मोबाइल नंबर व पहचान का विवरण अंकित कराया जाए।
इन कार्रवाई की भी की संस्तुति
- - प्रदेश के विभिन्न जिलों के निर्जन स्थलों, बालिका विद्यालयों, ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विद्यालयों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं।
- - महिलाओं के आवागमन के चिन्हित स्थलों पर पुलिस गश्त की संख्या बढ़ाई जाए। सीओ प्रतिदिन समीक्षा करें।
- - महिला पुलिस अधिकारी की मौजूदगी वाला विशेष पुलिस बल का गठन किया जाए।
जिलाधिकारी ने आदेश किए जारी
राज्य महिला आयोग की संस्तुतियों के अनुपालन के लिए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी और पुलिस बल के प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को आदेश जारी किए हैं। यह अधिकारी टैक्सी वाहनों से चाइल्ड लाक हटवाने की कार्रवाई कराएंगे और महिलाओं व बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम में अपनी भूमिका निभाएंगे।
चाइल्ड लाक हटवाने के आदेश टैक्सी वाहनों के लिए हैं, घरेलू वाहनों के लिए नहीं। टैक्सी वाहनों में बच्चे बिना अभिभावक के सफर नहीं करते कि उनकी सुरक्षा के लिए चाइल्ड लाक की आवश्यकता हो। चाइल्ड लाक हटने से सफर में बच्चों की सुरक्षा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा, बल्कि यह कदम उनकी सुरक्षा के लिए उठाया जा रहा है। चाइल्ड लाक हटाने के लिए अधिकारी संबंधित कंपनी या फिर शोरूम का सहयोग लेंगे। - विकास चंद्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।