Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब्बास अंसारी के अधिवक्ता ने जिला जज की अदालत में दाखिल की अपील, भड़काऊ भाषण मामले में हो चुकी है दो साल की सजा

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 05:44 PM (IST)

    अब्बास अंसारी ने भड़काऊ भाषण मामले में सजा के खिलाफ जिला जज की अदालत में अपील दायर की जिसे एमपी/एमएलए अदालत में सुनवाई के लिए भेज दिया गया है। उन्हें दो साल की जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई थी जिसके कारण उनकी विधायकी भी चली गई। अंसारी पर चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने और अधिकारियों को धमकी देने का आरोप है जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई थी।

    Hero Image
    अब्बास अंसारी के अधिवक्ता ने जिला जज की अदालत में दाखिल की अपील

    जागरण संवाददाता, मऊ।  भड़काऊ भाषण मामले में अब्बास अंसारी की तरफ से सोमवार को जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार की अदालत में सजा के विरुद्ध अपील दाखिल की गई। जिला जज ने अपील को एडमिशन के स्तर पर स्वीकार करते हुए गुण दोष पर सुनवाई के लिए विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए राजीव कुमार वत्स की अदालत में स्थानांतरित कर दिया है। अपील पर 10 जून को सुनवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती 31 मई को अब्बास अंसारी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट केपी सिंह ने दो वर्ष का कारावास व 11 हजार रुपया जुर्माना की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही उसकी विधायकी भी चली गई है।

    तीन मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव के दौरान सदर विधानसभा सीट से सुभासपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे अब्बास अंसारी ने जनसभा के दौरान मंच से अधिकारियों को सबक सिखाने की धमकी दी थी।

    दो धर्मों के बीच भड़काऊ भाषण देकर नफरती उन्माद फैलाया था। एसआइ गंगाराम बिंद की तहरीर पर शहर कोतवाली में एफआइआर दर्ज हुई थी। विवेचना अधिकारी सुशील कुमार दुबे ने जांच के बाद अब्बास अंसारी, उसके भाई उमर अंसारी, इलेक्शन एजेंट मंसूर अंसारी के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में प्रस्तुत किया था।

    अब्बास के अधिवक्ता दारोगा सिंह ने अपील दाखिल किया। मामले में प्रदेश सरकार व मुकदमा वादी को विपक्षी बनाया गया है। अपील में प्रभारी जिला शासकीय अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने हाजिर होकर जवाब देने के लिए कापी प्राप्त की।