Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मऊ के दोहरीघाट में ड्रोन की अफवाह से दहशत में ग्रामीण, पुलिस को करनी पड़ गई बैठक

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    मऊ के दोहरीघाट में ड्रोन उड़ने की अफवाहों से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। रात में आसमान में ड्रोन जैसी चीज दिखने से लोग भयभीत हैं और लाठी-डंडों के सहारे पहरा दे रहे हैं। पुलिस ने इसे अफवाह बताते हुए कहा है कि क्षेत्र में कोई संदिग्ध उड़ान नहीं पाई गई है।

    Hero Image
    थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की सलाह दी है।

    जागरण संवाददाता (दोहरीघाट) मऊ। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से ड्रोन उड़ने की अफवाहों ने ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि रात होते ही आसमान में ड्रोन जैसी चीज उड़ती दिखाई देती है, जिससे वे भयभीत हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी डर के चलते लोग रात भर लाठी-डंडों के सहारे पहरा देकर गांवों की रखवाली कर रहे हैं। विशेषकर दोहरीघाट कस्बा, मादी, रसूलपुर सहित कई गांवों में लोग पूरी सतर्कता के साथ जागते हुए देखे जा रहे हैं।

    ग्रामीणों को संदेह है कि ड्रोन किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि पुलिस जांच में अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने थाना परिसर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “यह सिर्फ अफवाह है, किसी भी प्रकार की ड्रोन की संदिग्ध उड़ान क्षेत्र में नहीं पाई गई है।”

    थाना प्रभारी ने कहा कि हो सकता है कुछ अराजक तत्व रील बनाने या मजाक में ड्रोन उड़ा रहे हों, जिससे इस तरह की अफवाहें फैल रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ग्रामीण पूरे परिवार के साथ ड्रोन के पीछे भागते हैं तो उनके घर खाली होने से चोरी जैसी घटनाएं हो सकती हैं। इसलिए लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहें।

    इस दौरान चौपाल में पुलिस ने ग्रामीणों को यह भी समझाया कि “आई लव महादेव” और “आई लव मोहम्मद” जैसे नारेबाजी या संदेशों के नाम पर समाज में भ्रम और गलतफहमी फैलाने वाले लोगों से सतर्क रहें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि दोनों ही मजहबों के लोग आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ रहते आए हैं, ऐसे में कोई भी भ्रामक पोस्टर, नारा या संदेश लोगों को गुमराह करने के उद्देश्य से फैलाया जा सकता है।

    पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है और हर छोटी-बड़ी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने अपील की कि लोग किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत डायल 112 या थाने के सीयूजी नंबर पर दें। साथ ही उन्होंने दोहराया कि ग्रामीण अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति एवं भाईचारा बनाए रखें। इस प्रकार, पुलिस ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि अफवाहों से बचना आवश्यक है, ताकि समाज में शांति और सद्भाव बना रहे।