Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी हुई दुल्हे राजा की सवारी... भीषण गर्मी के चलते फूल बाजार में छाई महंगाई, पांच गुने तक बढ़े दाम

    Updated: Mon, 12 May 2025 02:35 PM (IST)

    भीषण गर्मी के कारण मऊ के फूल बाजार में महंगाई बढ़ गई है जिससे शादी-विवाह के खर्चों में वृद्धि हुई है। खासकर दूल्हे की सवारी यानि कारों को सजाने का खर्च पांच गुना तक बढ़ गया है। पहले जहां 3-4 हजार में गाड़ियां सज जाती थीं वहीं अब 12 से 15 हजार रुपये तक लग रहे हैं।

    Hero Image
    रंग बिरंगे फूलाें से सजी दुल्हे राजा की सवारी। जागरण

    संवाद सहयोगी, मऊ। भीषण गर्मी का असर फूलों के बाजार पर भी पड़ रहा है। इससे शादी विवाह में आर्थिक बोझ पड़ रहा है। बढती धूप व गर्मी के चलते दूल्हे की सवारी भी अब महंगी हो गई है। वर्तमान समय में 10 से 12 हजार रुपये में दूल्हे की गाड़ियां सजाईं जा रही है, जबकि ठंड के मौसम में यही गाड़ियां से तीन से चार हजार में सजती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपड़ा व सर्राफा बाजार के साथ ही फूल बाजार भी इस समय गुलजार है। ठंड के दिनों में फूलों की भरपूर उपलब्धता के चलते गाड़ियां फूलों से लद जाया करती थीं। आज उन्हें सजाने के लिए माली फूलों के साथ-साथ सजावटी पत्तों, नेट के कपड़ों व रक्षा सूत्र के साथ-साथ आर्टिफिशियल फूल लगा रहे हैं।

    जनपद में फूलों की खेती न होने के चलते मालियों को बाहर के फूलों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। गर्मी के चलते बाहर से आने वाले फूल अधिकतर खराब निकल जाते हैं। इसके चलते फूल मालियों को और भी महंगा पड़ जाता है। इस लिए लोग विकल्प के तौर पर कुछ फूलों के साथ-साथ रंग बिरंगे नेट के कपड़े, आर्टिफिशियल फूल, पत्ते व रक्षासूत्र से गाड़ियों को सजवा रहे हैं।

    सजावट के लिए गाड़ियों की लगी है भीड़

    लग्न तेज होने के चलते दूल्हे की गाड़ियां सजवाने के लिए सुबह से ही भीड़ लगी रहती है। शहर के डीसीएसके महाविद्यालय के सामने स्थित मालियों के दुकानों पर गेंदा, रातरानी सहित विभिन्न फूलों से दुल्हे की गाड़ियां सजती रहती हैं।

    पांच गुना बढ जाती है महंगाई

    ठंड के दिनों में दूल्हे की गाड़ी भरपूर फूल लगाकर सजाने में मात्र तीन हजार से लेकर 3500 रुपये लगते थे, लेकिन इस समय गर्मी के चलते फूल पांच गुने महंगे हो गए हैं। अब उन्ही गाड़ियों को भरपूर फूल लगा कर सजाने में 12 से 15 हजार रुपये लग जा रहे हैं। यही नहीं लोगों पर इसका भार कम पड़े, इसके लिए आर्टिफिशियल फूल, नट के कपड़े व पत्ते आदि लगा कर सजाया जा रहा है। सभी ग्राहक एक जैसे नहीं होते, इसलिए अन्य ग्राहकों की गाड़ियां 2000 से लेकर 3500 रुपये तक में सजाई जा रही हैं। गोलू माली, सहादतपुरा। 

    यह भी पढ़ें: बिहार में दूल्हे की फूलों से सजी-धजी गाड़ी देखकर मचल गया मन, जिद में हो गया बड़ा हादसा