Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mau News: संदिग्ध परिस्थितियों में बरगद के पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, घर में मचा कोहराम

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:16 PM (IST)

    मऊ के मधुबन इलाके में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुरेश राजभर के रूप में हुई है जो सोमवार रात से लापता थे। एक साल पहले उनके बेटे की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    संदिग्धावस्था में पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ)। क्षेत्र के मुड़ाडार मनियार में मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बरगद के पेड़ पर व्यक्ति का शव लटका मिला। इसके बाद क्षेत्र में खलबली मच गई। स्वजन भी मौके पर पहुंच गए और रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के पुत्र की भी एक वर्ष पूर्व पेड़ पर लटकता शव बरामद हुआ था। इसकी गुत्थी आज तक नहीं उलझ सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के मुड़ाडार मनियार निवासी 55 वर्षीय सुरेश राजभर की सोमवार की देर शाम को घर में स्वजन से कुछ विवाद हुआ था। इसके बाद सुरेश लगभग नौ बजे घर से बाहर चला गया और पूरी रात घर नहीं लौटा।

    उधर, उसके स्वजन सुरेश की तलाश में पूरी रात इधर-उधर भटकते रहे। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकलें तो पेड़ पर लटकते शव को देखकर पुलिस के साथ ही स्वजन को सूचना दिए। इसके बाद मौके पर स्वजन के साथ ही बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। मृतक सुरेश के पुत्र सुनील कुमार की भी एक वर्ष पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकने से मौत हो गई थी। पुत्र के मौत को सुरेश राजभर हत्या करने की शिकायत करते हुए प्रशासन के पास भाग दौड़ कर रहा था। अभी यह गुत्थी सुलझी भी नहीं कि सुरेश की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

    मृतक के स्वजन ने आरोप लगाया है कि सुनील के साथ ही सुरेश की भी हत्या कर दी गई है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के उपरांत विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- UP Accident: मऊ में दीवार तोड़कर घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, बच्ची की मौत