Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mau Road Accident: नेपाल से आ रही मिनी बस ओवरब्रिज से गिरी नीचे, 14 लोग घायल; डेंजर जोन हैं ये इलाका

    Updated: Mon, 29 Jan 2024 02:14 PM (IST)

    Mau Road Accidentउत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ। सोमवार की सुबह दो ढाई बजे गोरखपुर से मऊ की तरफ आ रही टूरिस्ट बस निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गई। इससे मौके पर चीख- पुकार मच गई। आवाज सुन आसपास के लोगों ने यात्रियों को बस से निकालते हुए तत्काल पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।

    Hero Image
    मऊ के कोपागंज रेवरीडीह वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर दुर्घटनाग्रस्‍त म‍िनी बस

    जागरण संवाददाता, मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ। कोपागंज क्षेत्र के शहरोज स्थित रेवरीडीह डायवर्जन के समीप संकेतक न होने की वजह से ओवरब्रिज के समीप सोमवार की भोर में ढाई बजे मिनी बस पलट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिनी बस के पलटने सेचौदह लोग घायल हो गए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।

    डायवर्जन का साइन नहीं होने से हो रही दुर्घटनाएं

    यह मिनी बस नेपाल से पशुपति नाथ का दर्शन कर वाराणसी लौट रही थी। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर कोपागंज क्षेत्र के ग्रामसभा शहरोज स्थित फोरलेन रेवरीडीह डायवर्जन पर ओवरब्रिज निर्माणाधीन है। यहां कार्यदायी संस्था द्वारा कोई मार्ग डायवर्जन का संकेतक नहीं लगाया गया है। इसके चलते आए दिन इस प्वाइंट पर दुर्घटना हो रही है। शनिवार की आधी रात पांच वाहनों के भिड़ंत हो गई थी। इसकी वजह से तीन लोग घायल हो गए थे।

    पुल से नीचे गिर गई मिनी बस

    सोमवार की सुबह दो ढाई बजे गोरखपुर से मऊ की तरफ आ रही टूरिस्ट बस निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गई। इससे मौके पर चीख- पुकार मच गई। आवाज सुन आसपास के लोगों ने यात्रियों को बस से निकालते हुए तत्काल पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 14 घायल यात्रियों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज पर भेजा।

    घायलों के नाम

    यहां घायलों में डा. इरशाद अहमद निवासी अज्ञात, वाराणसी के सारनाथ के खजुरी रोड निवासी 22 वर्षीय विशाल सिंह पुत्र महेंद्र, 30 वर्षीय राजभर यादव पुत्र नखड़ू लाल, 30 वर्षीय संदीप पुत्र बाबूलाल, 40 वर्षीय सूरज पांडेय पुत्र विश्वनाथ को भर्ती कराया गया। इसके बाद इनके स्वजन किसी और जगह लेकर चले गए। इसके अलावा अन्य घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भेजा।

    घायलों को लेकर गए स्वजन

    इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश सिंह ने बताया कि घायलों को विभिन्न वाहनों से भेजवाया गया। स्वजन इधर-उधर घायलों को लेकर चले गए।

    लगातार हो रही हैं दुर्घटनाएं

    इसके पूर्व शनिवार की आधी रात के बाद गोरखपुर से मऊ जा रही कार घने कोहरे के बीच ओवरब्रिज से नीचे गिर गई थी। अधिक कोहरा होने के चलते मऊ की तरफ से आ रहे पांच वाहन इससे भिड़ गए थे।

    निर्माणाधीन ओवरब्रिज बना डेंजर जोन

    यही नहीं पांच दिन पहले भोपाल के पुलिस अधीक्षक परिवार सहित गोरखपुर अपनी कार से जा रहे थे। उनकी भी कार यहां पलट गई थी। कार में मौजूद सभी लोग बाल-बाल बचे थे। कोपागंज पुलिस मौके पर पहुंच कार को बाहर निकलवाया था। तब जाकर वह रवाना हुए। अब यह निर्माणाधीन ओवरब्रिज डेंजर जोन बन गया है।

    यह भी पढ़ें: Atiq Ahmed: अतीक गैंग के गुर्गों पर अब होगी कार्रवाई, निकाली जा रही है लिस्ट; छापेमारी के लिए पुलिस तैयार