Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालेज जाती युवती को अगवा करने के मामले में युवक गिरफ्तार, मेरठ पुलिस को अन्‍य आरोपितों की भी तलाश

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 04:59 PM (IST)

    इंस्पेक्टर दौराला के अनुसार दौराला थाना क्षेत्र स्थित गांव निवासी युवती को अगवा कर लिया गया था। एक दिन बाद स्वजन ने बड़ौत के गांव खेड़ा इस्लामपुर निवासी विनीत कुमार को नामजद करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

    Hero Image
    मेरठ में कालेज जाते हुए युवती को अगवा करने का आरोपित गिरफ्तार

    मेरठ, जागरण संवाददाता। दौराला के गांव से कुछ दिन पूर्व युवती को अगवा करने वाले नामजद आरोपित को पुलिस ने बड़ौत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अगवा युवती को पहले ही बरामद कर चुकी है। युवती ने पुलिस और कोर्ट में आरोपित के खिलाफ ही बयान दिए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला 

    इंस्पेक्टर दौराला नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी युवती को कालेज जाते हुए अगवा कर लिया गया था। स्‍वजन ने तलाश किया, मगर युवती का पता नहीं चल पाया। एक दिन बाद स्वजन ने बड़ौत के गांव खेड़ा इस्लामपुर निवासी विनीत कुमार को नामजद करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस टीम ने उसके दो दिन बाद ही युवती को दिल्ली से बरामद कर लिया, जबकि आरोपित फरार था। सूचना के बाद पुलिस टीम बड़ौत पहुंची और नामजद आरोपित को धर दबोचा। पुलिस टीम अभी उन अज्ञात आरोपितों की तलाश कर रही है, जिन्होंने आरोपित का सहयोग किया था। 

    सिवाया टोल प्लाजा पर रोडवेज बस ने युवक को टक्कर मारी 

    मेरठ, जागरण संवाददाता। सिवाया टोल प्लाजा के नजदीक भराला झाल के पास सोमवार को रोडवेज बस की टक्कर से पैदल सड़क पार कर रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बस की टक्कर से युवक करीब दस फिट दूर गिरा। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। मौके से भाग रहे बस चालक को भीड़ ने धर दबोचा और धुनाई कर दी। टोल कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बस कब्जे में ली है।