Meerut Road Accident: सरधना फ्लाईओवर पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार, चिकित्सक गंभीर रूप से घायल
कंकरखेड़ा में दिल्ली-दून हाईवे पर सरधना फ्लाईओवर के पास एक सड़क हादसे में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। टायर पंक्चर होने से सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में डॉक्टर की कार घुस गई। घायल डॉक्टर को दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। कंकरखेड़ा क्षेत्र में दिल्ली-दून हाईवे स्थित सरधना फ्लाईओवर पर शुक्रवार देर शाम सड़क हादसा हो गया। टायर में पंक्चर होने की वजह से सड़क की साइड में खड़े बजरी भरे ट्रैक्टर-ट्राली के पिछले हिस्से में चिकित्सक की कार जा घुसी।
इसमें चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। घायल चिकित्सक को कैलाशी हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया।
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में दिल्ली-दून हाईवे स्थित मेरठ वन कालोनी निवासी डा. आदित्य त्यागी आर्थोपेडिक सर्जन हैं। कंकरखेड़ा थाने की नंगलाताशी चौकी प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि डा. आदित्य त्यागी शुक्रवार देर शाम अपनी कार से पल्लवपुरम की ओर जा रहे थे।
सरधना बाईपास फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय अनियंत्रित होकर उनकी कार फ्लाईओवर के आखिरी छोर के पास खड़े ट्रैक्टर-ट्राली के पिछले हिस्से में जा घुसी। ट्राली में बजरी भरी हुई थी, जिसके पहिये में पंक्चर होने की वजह से वहां खड़ी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा शीशे तक ट्राली के पिछले हिस्से में पूरी तरह घुस गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चिकित्सक को कैलाशी हास्पिटल में भर्ती कराया। कैलाशी हास्पिटल के वरिष्ठ प्रबंधक सुभाष का कहना है कि घायल चिकित्सक की हालत गंभीर है, जिन्हें उनके स्वजन दिल्ली ले गए। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।